चीफ एडिटर के केशराम राजपूत रिपोर्ट
जनपद फर्रुखाबाद फतेहगढ़
बेटी के साथ दुष्कर्म करने के मामले में लेखपाल पिता को 5 साथियों के साथ हुई आजीवन कारावास
लेखपाल पिता अपने साथियों के साथ अपनी नाबालिग बेटी के साथ बनाता था संबंध विशेष न्यायाधीश पास्को एक्ट/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सुनाई लेखपाल सहित पांच लोगों को आजीवन कारावास की सजा लेखपाल प्रबेश सिंह तोमर व लेखपाल की माता तीन साथियों सहित हुई आजीवन कारावास की सजा एक एक लाख रुपए लगाया जुर्माना फर्रुखाबाद सदर तहसील में तैनात है लेखपाल प्रवेश सिंह तोमर फतेहगढ़ के पास्को एक्ट न्यायालय का मामला
2020 का सनसनी मामला जिसमें एक लेखपाल पिता अपने नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म करता था और पांच लोगों से दुष्कर्म करवाता था 2020 का मामला था मुकदमे में छे अभियुक्तों को सजा सुनाई गई और पांच लोगों को अजीवन कारावास की सजा सुनाई गई बच्ची की मां इस बात से अवगत थी उसे 8 वर्ष का कारावास की सजा सुनाया गयी विवेचना में सही पाया गया सत्य की विजय हुई