नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर 45 बीज दुकानों पर मारा गया छापा 4 दुकानों के कारण बताओ नोटिस जारी एवं 26 नमूने ग्रहित – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर 45 बीज दुकानों पर मारा गया छापा 4 दुकानों के कारण बताओ नोटिस जारी एवं 26 नमूने ग्रहित

ललित राजपूत ब्यूरो चीफ फर्रुखाबाद

अपर मुख्य सचिव कृषि 30प्र0 शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी फर्रुखाबाद द्वारा जनपद के कृषकों को गुणवत्तायुक्त एवं निर्धारित मूल्य पर बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु जनपद की समस्त तहसीलों में कृषि विभाग एवं अन्य विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित कराते हुए छापे हेतु कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। जिला कृषि अधिकारी बी0के0 सिंह ने अवगत कराया कि सदर तहसील में जिला कृषि अधिकारी एवं जिला आलू एवं शाकभाजी विकास अधिकारी, कायमगंज तहसील में भूमि संरक्षण अधिकारी एवं जिला गन्ना अधिकारी तथा अमृतपुर में उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर एवं अपर जिला कृषि अधिकारी द्वारा छापे की कार्यवाही सुनिश्चित की गयी।

छापे के दौरान बीज के 26 नमूने ग्रहित किये गये एवं 45 प्रतिष्ठानों पर छापा/निरीक्षण की कार्यवाही की गयी। नमूनों को जाँच हेतु प्रदेश की प्रयोगशालाओं में भेजा जाएगा। परीक्षण परिणाम अमानक पाये जाने पर लाइसेंस निरस्तीकरण के साथ ही विधिक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी। जॉच के समय समुचित अभिलेख न दिखाने एवं बिना किसी कारण प्रतिष्ठान बंद कर गायब होने के कारण जिला कृषि अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से 4 विक्रेताओं का कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया, विवरण निम्नवत हैः-

1- मै० स्वतन्त्र बीज भण्डार ठण्डी सड़क, फर्रुखाबाद जाँच के समय आवश्यक अभिलेख नहीं दिखाये गये कारण बताओ नोटिस ।

2- मैं0 श्री कृष्णा बीज सेवा केन्द्र अलेपुर रोड शमसाबाद, फर्रुखाबाद जाँच के समय आवश्यक अभिलेख नहीं दिखाये गये कारण बताओ नोटिस ।

3- मै० कान्हा बीज भण्डार शमसाबाद, फर्रुखाबाद बिना किसी सूचना चस्पा किये गये दुकान बंद मिली कारण बताओ नोटिस ।

4- मै० शालू कृषि सेवा केन्द्र अमृतपुर, फर्रुखाबाद- बिना किसी सूचना चस्पा किये गये दुकान बंद मिली कारण
बताओ नोटिस ।

जिला कृषि अधिकारी ने अवगत कराया कि किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए छापे की कार्यवाही आगे जारी रहेगी, बिक्री एवं स्टॉक तथा बिक्री रजिस्टर जो जिला कृषि अधिकारी कार्यालय द्वारा प्रमाणित कर विक्रेताओं को दिया जाता है, सभी प्रतिष्ठानों पर रखना अनिवार्य है। समस्त विक्रेता जिन बीज कम्पनियों के बीज बिक्री कर रहे है, उसके अथॉरिटी का अंकन लाइसेंस में अवश्य करायें।

(बी0के0 सिंह)

जिला कृषि अधिकारी फर्रुखाबाद।

Check Also

रामगंगा पुल पर बड़ी घटना होने से टली ट्रक रेलिंग तोड़कर नदी में लटका*

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता राजेपुर फर्रुखाबाद 1 दिसंबर। क्या वजह है जो की …