ब्यूरो चीफ मैनपुरी
मैनपुरी थाना क्षेत्र बेवर मोहल्ला महाजनान पूराना बाजार , मैं संकेत उर्फ प्रेम अपने भाई के साथ दिल्ली में रहकर रिलायंस कंपनी में नौकरी करता था 2 दिन पूर्व ही वह बेवर अपने किराए के कमरे में आया था प्राप्त जानकारी के अनुसार संकेत उर्फ प्रेम (30) पुत्र राधा चरण राज ग्राम मालजनी थाना जसवंत नगर जिला इटावा का मूल निवासी है उसने बेबर में किराए के ऊपरी मंजिल के कमरे में अंदर से कुंडी बंद कर फांसी पर झूल गया अंदर से कमरा बंद था पड़ोसियों द्वारा सूचना पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो देखा युवक फांसी पर झूल रहा था पुलिस ने सब उतरवा कर, पंचनामा भरकर सब , डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया थाना अध्यक्ष बेवर ने बताया जांच की जा रही है जांच कर आवशयक कार्यवाही की जाएगी