चीफ एडिटर केशराम राजपूत की रिपोर्ट
लोकसभा चुनाव की मतगणना गिनती जनपद फर्रुखाबाद में होने को लेकर पुलिस अधीक्षक ने रूट का किया डायवर्जन सेंट्रल जेल चौराहे से आईटीआई चौराहा की तरफ से जाने वाले सभी प्रकार के बहान मसेनी चौराहा से होते हुए जाएंगे वहीं आईटीआई चौराहा से सेंट्रल जेल की चौराहे की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहन लाल गेट होते हुए जाएंगे
वही डिलावर तिराए से आईटीआई चौराहे की तरफ से आने वाले बड़े वाहन पूर्णता बंद रहेंगे बड़े वाहन डिलावल से बगिर होते हुए जाएंगे सेंट्रल जेल चौराहे से कायमगंज की तरफ से जाने वाले सभी प्रकार के वहां डिलावर होते हुए जाएंगे कायमगंज की तरफ से सेंट्रल जेल चौराहा से जाने वाले सभी प्रकार के वहां डिलावर बगिर होते हुए जाएंगे लगभग मतगणना कार्यक्रम की गिनती के समाप्ति 4:00 के बाद दौरान सभी वाहन अपने सिस्टम से चलेंगे