नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , फर्रुखाबाद में भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत तीसरी बार बने सांसद पुनः खिला कमल व पीछे से दौड़ी साइकिल – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

फर्रुखाबाद में भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत तीसरी बार बने सांसद पुनः खिला कमल व पीछे से दौड़ी साइकिल

चीफ एडिटर केशराम राजपूत की रिपोर्ट

जनपद फर्रुखाबाद में बड़ा ही रोचक चुनावी मैदान देखने को मिला सपा व भाजपा दोनों की रही करारी टक्कर कमल के पीछे दौड़ती रही साइकिल फर्रुखाबाद में बड़ा ही रोचक चुनाव देखने को मिला साइकिल भी तेज रफ्तार से दौड़ी लेकिन फूल के आगे नहीं निकल सकी। मतगणना में प्रारंभ से ही भाजपा और सपा के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी।कभी नवल किशोर शाक्य की बढ़त बनती तो कभी भाजपा प्रत्याशी की बढ़त बनती दिखी। कई विशेषज्ञों के आंकड़े फेल हो गए। विशेषज्ञों का कहना था कि भाजपा की जीत कम से कम 50000 से होगी। भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत ने 2678 मतों से विजय प्राप्त की। 2019 के चुनाव में 261000 मतों से विजय प्राप्त की थी।भाजपा प्रत्याशी को कुल 4,87,963 मत मिले। वही उनके चिर प्रतिद्वंद्वी सपा प्रत्याशी डॉ.नवल किशोर शाक्य को 4,85,285 कुल मत मिले। जिसके बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी व खुशी जाहिर की।भाजपा कार्यकर्ताओं में भी खुशी का माहौल है। बुजुर्गों की माने तो यह फर्रुखाबाद जनपद में सांसदी के चुनाव में सबसे कम मतों से प्राप्त विजय है। बहुजन समाजवादी पार्टी प्रत्याशी क्रांति पांडे को कुल 45390 मत मिले। वही फर्रुखाबाद में बड़ा ही रोचक चुनाव रहा 2678 वोटो से बड़ी सुंदरता के साथ पुनः तीसरी बार कमल खिलाअधिवक्ता शिवेंद्र मोहन मिश्रा सांसद मुकेश राजपूत को बधाई देते हुए

Check Also

भारी बरसात में भ्रष्टाचार का हुआ उजागर पहली बरसात में ही चटक गई पुलिया किसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता अमृतपुर फर्रुखाबाद 5 अक्टूबर। गंगा में आई बाढ़ के …