फर्रुखाबाद से ब्यूरो चीफ ललित राजपूत की रिपोर्ट
कमालगंज थाने का मामला दो पक्षों में मामूली बात को लेकर लड़ाई झगड़ा उसी को लेकर दो सिपाही आ कर आकाश गुप्ता को दो कांस्टेबल थाने ले गए सिपाही कांस्टेबल की तानाशाही का मामला आया सामने युवक ने दो सिपाही कांस्टेबल मारपीट करने का लगाया आरोप पीड़ित आकाश गुप्ता ने बताया थाने के सिपाहियों ने मेरे साथ बड़ी बहरेमी से की मारपीट और बताया 40000 रुपए मांगे रुपए न देने पर मेरे साथ बड़ी बहरेमी से की मारपीट बही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाने के सिपाहियों ने मारपीट के आरोपी को थाने में ले जाकर लाठी, डंडे से की जमकर मारपीट सिपाही कुणाल और धर्मेंद्र पर पीड़ित ने थाने में बंद कर मारपीट करने के लगाए आरोप लगभग रात्रि 3:00 बजे से कंप्यूटर कक्ष में ले जाकर दोनों सिपाहियों ने जमकर की मारपीट दोनों सिपाहियों ने शराब के नशे में जमकर पीटा पीड़ित ने बताया 40000 रुपए मांगने पर न देने पर उन्होंने जमकर की मेरी पिटाई सिपाहियों को नहीं दिए 40000 रुपए दोनों ने लाठी डंडा लाठी से जमकर पीटा रुपए न देने पर बार-बार करते रहे मारपीट तमंचा लगाकर जेल भेजने की देते रहे धमकी युवक ने बताया दरोगा जी व दीवान जी ने मुझे कई बार बचाया उसके बावजूद करते रहे पिटाई पूरा मामला कमालगंज थाना का है