फर्रुखाबाद
संवाददाता राजेपुर
मेला रामनगरिया फीडर सलेमपुर ग्राम पंचायत पट्टी दारापुर में कई दिनों से खराब पड़ा है ट्रांसफॉर्म लगभग 300 सौ कनेक्शन है लगभग 5 घरों में जा रही है विजली ग्राम पंचायत पट्टी दारापुर में विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा बिजली लगभग चार बार ट्रांसफॉर्म बदला उसके बावजूद भी आए दिन होता है खराब ट्रांसफार्मर बेकार कुछ दिन ही पहले ट्रांसफार्मर बदला गया था पूरे गांव में नहीं करा पा रहा बिजली उपलब्ध ट्रांसफार्मर बिजली आने पर करता है आवाज ग्रामीणों का कहना है कि चार बार ट्रांसफॉर्म बदला जा चुका है फिर भी मेरे गांव में ट्रांसफॉर्म पर लोड ज्यादा है इसके बाबजूद ट्रांसफॉर्म कई बार खराब हो चुका है
कि जब तक गांव में दो ट्रांसफॉर्म नहीं रखे जाएंगे तब तक ट्रांसफॉर्म खराब होते रहेंगा और ग्रामीण गर्मियों से परेशान हैं शैलेंद्र ,प्रमोद ,शिवराम, नितिन ,सुमित, दीपू, रोहित ,सचिन रामकिशोर सोनू आदि लोगों का कहना है की ट्रांसफॉर्म इसलिए खराब होता है क्योंकि मेरे गांव में 300 सौ कनेक्शन है और 25 वोल्टेज का ट्रांसफॉर्म है जब तक 65 वोल्टेज का ट्रांसफार्मर नहीं रखा जाएगा तब तक खराब होता रहेगा
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

