ग्रेटर नोएडा
सावन से पहले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और हजारों किसानों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। गांवों के किसानों को जमीन अधिग्रहण के बदले छह फीसदी विकसित प्लॉट का इंतजार अब समाप्त होने जा रहा है।
प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया जुनपत गांव से शुरू की जा रही है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा 23 जुलाई को ड्रॉ के माध्यम से 41 प्लॉट आवंटित किए जाएंगे। इस प्रक्रिया की तैयारी पूरी कर ली गई है।
*क्या है नियम*
विकास परियोजनाओं के लिए जमीन अधिग्रहण के बदले छह फीसदी विकसित प्लॉट देने का प्रावधान है। इसके अलावा जो किसान 10 फीसदी प्लॉट की मांग को लेकर कोर्ट गए थे, उन्हें चार फीसदी अतिरिक्त प्लॉट दिया जाता है। 
पिछले पांच वर्षों से प्लॉट आवंटन का काम बंद था, जिससे किसान संगठन निरंतर धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं का धरना अभी भी जारी है। किसानों के रोष को देखते हुए प्राधिकरण ने प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया तेज कर दी है।
हजारों किसानों को मिलेंगे प्लॉट्स
प्राधिकरण के एक अफसर ने बताया कि आगामी 23 जुलाई को होने वाले ड्रॉ में
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

