ब्यूरो रिपोर्ट फर्रुखाबाद
कायमगंज
कायमगंज लक्ष्मी यदुनंदन महाविद्यालय यूनिवर्सिटी कानपुर बीए ,बीएससी 5th सेमेस्टर व बैक पेपर की प्रायोगिक परीक्षाएं प्रारंभ है जबकि दूर-दूर से आते छात्र व छात्राएं महाविद्यालय के अंदर वाहन स्टैंड पर नहीं खड़े करने देते विद्यार्थियों के बहान आखिर चोरी होने पर कौन होगा जिम्मेदार कॉलेज के चपरासी की तानाशाही महाविद्यालय के स्टैंड वहान पर चपरासी नहीं खड़े होने देता बाहन मजबूरन में छात्र-छात्राएं को रोड के किनारे खड़े करते हैं बाहन जिससे यातायात बाधित होने की संभावना भी रहती है जबकि महाविद्यालय के अंदर वाहन स्टैंड बना हुआ है व विद्यालय में बहुत बड़ा फील्ड पड़ा हुआ है दो गेट लगे हुए हैं उसके बावजूद चपरासी की तनशाही के चलते मजबूरन में विद्यार्थी रोड पर खड़े करते बाहन