फर्रुखाबाद अमृतपुर
संवाददाता अधिवक्ता धर्मेंद्र सिंह की रिपोर्ट
अमृतपुर क्षेत्र ब्लाक राजेपुर ग्राम पंचायत रतनपुर पमारान मजरा गंगागंज में अद्भुत चमत्कार देखने को मिला नीम के वृक्ष की डाल में देवी मां का मुख्य स्वरूप प्रकट हुआ है 31 अगस्त 2024 दिन शनिवार को नीम के वृक्ष में माता रानी का मुख्य प्रकट हुआ ग्राम पंचायत के बुजुर्गों ने बताया की देवी स्थान सदियों पुराना है जो कि सदियों से लोग यहां पर पूजा अर्चना करते हैं सदियों पुराना देवी मां का स्थान बना है
जहां पर हमेशा संध्या पूजा पाठ व कीर्तन होता रहता है आज की तारीख में भी हो रहा है जहां पर भक्त लोग देवी मां के दर्शन करने के लिए आते रहते हैं जब से देवी मां का मुख्य प्रकट हुआ है दूर दराज के लोग दर्शन करने के लिए आते हैं पुलिस विभाग व राजस्व विभाग मौका मुहीना कर चुके हैं
जिन्होंने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आश्वासन दिया है 31 अगस्त 2024 को माता रानी का मुख्य वृक्ष के पेड़ में प्रकट हुआ है प्रशासन ने मौका महीना की जांच कर ली है शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आश्वासन दिया है