गाजियाबाद संवाददाता रिपोर्ट
आखिर ये ऐसा करके क्या साबित करना चाहते हैं जो हिंदुओं को थूक लगाकर रोटी खिलाते हैं हिंदुओं का थूक लगाकर मसाज करते हैं और अब तो सारी हदें ही पार करके जूस में हिंदुओं को पेशाब भी पिलाने का काम किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो गाजियाबाद का बताया जा रहा है जहां पर एक मुस्लिम जूस संचालक जूस में पेशाब पिलाने का काम कर रहा था। वीडियो वायरल होते ही गाजियाबाद पुलिस ने छापेमारी की और एक लीटर पेशाब के साथ दो युवकों को हिरासत में ले लिया।
अब विपक्ष इस पर क्या सवाल खड़ा करेगा ये देखने वाली बात होगी।
अब जरा सोचिए कि जब सावन मास में कवाड़ यात्रा चल रहा था कांवड़ियों का धर्म भ्रष्ट न हो जिसके के लिए उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री बाबा आदित्यनाथ योगी महाराज ने दुकानदारों को नाम का पर्चा चश्पा करने के लिए आदेश ज़ारी किये तो पूरे देश में विपक्ष नेताओं ने हड़कंप मचा दिये थे।
पर अब जूस में पेशाब कांड पर चुप रहेंगे या फिर कोई नया तकनीकी निकाल कर ये कहा जायेगा कि वो मुसलमान लड़के थे इस लिए उन पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है।