नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , निशुल्क कैंप का किया गया आयोजन जिसमें 968 मरीजों को दवाइयां की गई वितरित – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

निशुल्क कैंप का किया गया आयोजन जिसमें 968 मरीजों को दवाइयां की गई वितरित

संवाददाता अमृतपुर

अमृतपुर फर्रुखाबाद 28 सितंबर। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार लगातार सजक बनी हुई है। कोई गरीब लाचार बेबस या जरूरतमंद इलाज के अभाव में समस्या से ग्रसित ना हो इसके लिए लगातार योजनाएं चलाकर सरकार कैंप का आयोजन कर गरीब मरीजों तक दवाई पहुंचने का कार्य कर रही है। इसी क्रम में आज अमृतपुर के ब्रह्म दत्त द्विवेदी विद्यालय के प्रांगण में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयुष सोसायटी के कार्यक्रम संचालन में आयुर्वेदिक यूनानी योग प्राकृतिक चिकित्सा होम्योपैथिक चिकित्सा के कैंप का आयोजन किया गया। निशुल्क सार्वजनिक मेडिसिन वितरण प्रणाली में इस कैंप में दूर-दूर तक के मरीजो ने स्वास्थ्य लाभ लिया। नोडल अधिकारी डॉक्टर शिवम गुप्ता एवं मुख्य अतिथि विधायक सुशील कुमार के देखरेख में इस कार्यक्रम में 968 मरीजों को दवाइयां वितरित की गई। आयुर्वेद के डॉक्टर गौरी शंकर व डॉक्टर शेफाली ने 381 मरीजों की जांच कर उन्हें दवाइयां दी। यूनानी डॉक्टर मोहम्मद अशफाक ने यूनानी पद्धति से 201 मरीजों को देखा। होम्योपैथिक के डॉक्टर सुरेंद्र ने 284 मरीजों को दवाइयां दी और 102 मरीजों को योग का माध्यम दिया। कुल मरीजों में वितरित की गई दवाइयो में अधिकतर मरीज बुखार जुकाम खांसी एवं उदर रोग से पीड़ित थे। अधिकतर मरीज चर्म रोग के भी पीड़ित पाए गए। इन मरीजों को निशुल्क दवाइयां दी गई और मर्ज से बचने के उपाय भी बताए गए। गंगा पार क्षेत्र इस समय बाढ़ की समस्याओं से ग्रसित चल रहा है। अब गंगा एवं रामगंगा में जलधाराएं अपने मुकाम पर वापस लौट रही हैं। जिससे सैलाब की स्थिति में बदलाव हुआ है परंतु इसी सैलाब के चलते 2 महीने से अधिक जल भराव के कारण वातावरण दूषित हुआ और मरीजों में वायरल टाइफाइड मलेरिया सामान्य बुखार से लेकर चर्म रोग की समस्याएं पैदा हो गई। इस कैंप के आयोजन से मरीजो को लाभ मिलने की संभावना है। कार्य में लगे डॉक्टर और उनके सहयोगी कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस कैंप का आयोजन लगातार समय-समय पर होता रहेगा। राजेपुर ब्लाक क्षेत्र में अन्य जगहों पर भी कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिससे गरीब और बाढ़ क्षेत्र के बीमार परेशान मरीजों को निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई जा सके। मरीजों में दवाइयां प्राप्त करने वाले मरीज राम भरोसे गंगाराम दीपक राजेश गोविंद अंकित जुबेर लालाराम राजेश निवास और महिलाओं में रूपाली राम रानी राजरानी सुनीता देवकी हार्दिक आदि शामिल थे। दूरदराज गांव परतापुर दौलतियापुर लीलापुर हरसिंहपुर अमृतपुर बलीपट्टी नगला हुसा रमहुआ कलेक्टर तोफीक आदि गांव से मरीज ने कैंप में पहुंचकर निशुल्क दवाइयां प्राप्त कर स्वास्थ्य लाभ उठाया।

Check Also

भारी बरसात में भ्रष्टाचार का हुआ उजागर पहली बरसात में ही चटक गई पुलिया किसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता अमृतपुर फर्रुखाबाद 5 अक्टूबर। गंगा में आई बाढ़ के …