नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , देश की आन, शान, वान तिंरगा किसी शरारती तत्व ने शहर के बीचों बीच कचरे के ढेर में डाल माहौल बिगाड़ने किया प्रयास* – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

देश की आन, शान, वान तिंरगा किसी शरारती तत्व ने शहर के बीचों बीच कचरे के ढेर में डाल माहौल बिगाड़ने किया प्रयास*

मंडल ब्यूरो चीफ देवराज सिंह की रिपोर्ट

फर्रुखाबाद। हमारे देश की आन, बान, शान, हमारा तिरंगा जिसकी शान को हमारे देश के यशश्वी प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी इस तिरंगे की शान में हर बर्ष हर घर तिरंगा फहराने के लिए यात्राएं निकलवा रहे हैं। वहीं हमारे देश की इस आन, बान, शान को किसी ने कचड़े के ढेर में डालकर कितना अपमान जनक कार्य किया। बताते चलें पूरा मामला जनपद फर्रुखाबाद शहर के बीचों बीच नगर पालिका परिषद की तरफ से कचरा डालने के लिए चिन्हित कर रखीं हैं। चिन्हित जगह पर जहां कचड़ा डाला जाता है उसी जगह पर किसी शरारती तत्व ने माहौल बिगाड़ने की नीयत से हमारे देश की शान तिरंगा झण्डा को कचरे के ढेर पर डाल दिया। छक्का नाजिर कूंचा शहर के बीचों बीच स्थित हैं जिस सड़क किनारे पर कचड़े के ढेर में तिरंगा झण्डा पड़ा है वहां उस सड़क से हजारों लोग गुजरते हैं। ओर नित्य नगर पालिका परिषद के कर्मचारी कचरा उठाने का कार्य करते हैं लेकिन ये तिंरगा उन कर्मचारीयों को भी नजर नहीं आया। वहीं सामाजिक स्तर लोगों की सोच में कितना बदलाव देखने को मिल रहा है कि इससे गुजरने वाले लोगों को क्या ये तिंरगा कचरे में पड़ा दिखाई नहीं दिया होगा लेकिन इस देश की शान तिरंगा झण्डा को उस कचरे से उठाने की किसी शहरवाशी ने जहमत नहीं उठाई कितनी दुर्भाग्य बात है। अब देखना ये है कि जिला प्रशासन उस माहौल बिगाड़ने वाले शरारती तत्व को उसकी इस घिनौनी हरकत की सजा देने में कितनी तत्परता दिखाते है।

Check Also

रामगंगा पुल पर बड़ी घटना होने से टली ट्रक रेलिंग तोड़कर नदी में लटका*

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता राजेपुर फर्रुखाबाद 1 दिसंबर। क्या वजह है जो की …