संवाद राजेपुर फर्रुखाबाद 10 अक्टूबर। अगर किसी इंसान में मानवता हो तो वह छुपाए नहीं छुपती फिर वह चाहे सरकारी कर्मचारी हो या समाज से जुड़ा हुआ जिम्मेदार सज्जन व्यक्ति।ऐसा ही एक मामला थाना राजेपुर में तैनात क्राइम अधिकारी ने पेश कर दिखाया 
क्राइम इंस्पेक्टर मोहम्मद कामिल खान ने आपसी सौहार्द और मानवता की बड़ी मिशाल पेश की नवरात्रि के अवसर पर गंगा जमुनी की तहजीब की मिसाल पेश करते हुए 101 कन्याओं को थाना परिसर में बने मंदिर में दही, जलेबी फल का प्रसाद भोज कराया। सभी कन्याओं को क्राइम इंस्पेक्टर मोहम्मद कामिल खान ने चुनरी उड़ाकर दक्षिणा भी दी। क्राइम इंस्पेक्टर खान के कार्य की आम जनता की तरफ से सराहना की गई।इस दौरान थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह सोलंकी, एस आई सत्य प्रकाश, एस आई आशुतोष, कंप्यूटर ऑपरेटर अजय, प्रधानाध्यापक महेश सिंह, राजीव तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

