फर्रुखाबाद फतेहगढ़ संवाद
चीफ एडिटर केशराम राजपूत की रिपोर्ट
कचहरी परिषद में बने शौचालय में नहीं होती साफ सफाई जिससे अधिवक्ता गढ़ बदबू से परेशान है
जब जिला के मुख्य मुख्यालय पर ही इस तरह का दृश्य देखने को मिलता है तो आखिर क्या कहा जा सकता है छोटे मुख्यालय तहसील स्तर व ब्लॉक स्तर के मुख्यालय के शौचालय का इससे भी बुरा हाल होगा आखिर कौन जिम्मेदार है जबकि यहां पर उच्च अधिकारियों से लेकर अधिवक्ता गण होते हुए भी इस तरह का हाल कचहरी परिषद मे अपर जिलाधिकारी के कार्यालय के सामने बना शौचालय कई वर्षों से नहीं हुई साफ सफाई
जिससे अधिवक्ता गढ़ आने वाले बादकारी गण शौचालय की बदबू से परेशान है जिससे अधिवक्तागढ़ व वकील मजबूरी में बैठने को मजबूर अधिवक्ता गणों ने उच्च अधिकारियों से मौखिक शिकायत की जिसको लेकर उच्च अधिकारियों ने सफाई कर्मियों को निर्देशित कर दिया है जल्द से जल्द सफाई की जाए नहीं तो कार्रवाई की जाएगी
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

