नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , कोहरे के कारण रोड के साइड गिट्टी भरे ट्रक में पीछे से बस टकराई वही पीछे से आ रही कार बस में घुसी एक की मौत 20 यात्री घायल – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

कोहरे के कारण रोड के साइड गिट्टी भरे ट्रक में पीछे से बस टकराई वही पीछे से आ रही कार बस में घुसी एक की मौत 20 यात्री घायल

फर्रुखाबाद राजेपुर संवाद

संवाददाता अंकित सिंह की रिपोर्ट

बीती रात कोहरे का कहर देखनें को मिला | सड़क किनारे गिट्टी लदे ट्रक में पीछे से आ रही हरदोई डिपो की पास तेजी से टकरा गयी| पीछे से आयी कार बस के पीछे घुस गय| जिसमे लगभग 20 यात्री घायल हुए, जिसमे एक युवती की मौत हो गयी|

पड़ोसी जनपद हरदोई के मरसा थरसा हरदोई निवासी सरमीम परिवार के साथ दिल्ली के दादरी में रहते हैं, उनके मूल निवासी मरसा में एक मौत हो गयी थी| जिसमे वह अपने परिवार सहित हरदोई डिपो की रोडबेज बस में बैठकर आ रहे थे|

कर ने मेरी बस के पीछे टक्कर फाइल फोटो
कार ने मारी बस के पीछे टक्कर का फाइल फोटो

थाना राजेपुर के जैनापुर में सड़क किनारे गिट्टी लदा डम्पर खड़ा था| कोहरा तेज होनें से रोड़बेज बस उसमे पीछे से घुस गयी, जिससे सरमीम पुत्र यासीन, सरमीम की पत्नी नूरजहाँ, 20 वर्षीय शहाना पुत्री सरमीम, 19 वर्षीय कलीम, 14 वर्षीय अलीम,12 वर्षीय फहीम, 8 वर्षीय रहीम पुत्र सरमीम, 26 वर्षीय शबाना पत्नी राजा, 5 वर्षीय रोजी पुत्री राजा, 16 वर्षीय हसनीन पुत्री राजा, 12 वर्षीय रूबी पुत्री राजा, 5 वर्षीय जिसान पुत्र राजा निवासी हरीपुरवा हरदोई, 38 वर्षीय शबनम पत्नी रियासुद्दीन, 20 वर्षीय अफरिन पुत्री रियासुद्दीन, 14 वर्षीय शहनूर पुत्र रियासुद्दीन निवासी अटवा कटईया टड़ियावां हरदोई, 5 वर्षीय जायरा पुत्री समीर अहमद निवासी पलुआ बधौली हरदोई, रुखसार पत्नी बाबू अली, शाशि पत्नी सुनील निवासी खिचड़ी पहाड़पुर हरदोई व कर सबार 32 वर्षीय हर्षित पुत्र श्याम कुमार निवासी रामपुर्वा कानपुर को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| जहाँ से घायल शहनूर पुत्र रियासुद्दीन व शशि पत्नी सुनील की हालत गंभीर होनें पर उन्हें रिफर कर दिया गया|
घटना रात लगभग 2:30 की बतायी जा रही है | मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय सिंह, सीओ रविन्द्र नाथ राय, प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र कुमार सोलंकी पंहुचे और जानकारी ली| घटना का मुख्य कारण कोहरा बताया जा रहा है|

Check Also

सांसद के स्वास्थ्य के लिए सुंदरकांड का किया गया आयोजन

🔊 Listen to this चीफ एडिटर केशराम राजपूत की रिपोर्ट फर्रुखाबाद संवाद अमृतपुर/राजेपुर थाना क्षेत्र …