मंडल ब्यूरो चीफ देवराज सिंह की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद संबाद
लोहाई रोड पर विजली विभाग द्वारा जबरन एक ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा हैँ जो की भारतीय पाठशाला एनेकेपी इंटर कॉलेज के पास हैँ वही आज पास कनौडिया व एनेकेपी डिग्री कालेज भी इसी रोड पर हैँ स्कूल कालेज की छुट्टी के बक्त हजारों स्कूली बच्चा व राहगीर निकलते हैँ भारतीय पाठशाला के प्रधानाचार्य ने भी विलजी विभाग को आपत्ति दर्ज कर एक लेटर लिखा हैँ. व आज विलजी विभाग के xcn व s d o. J e कोतवाली इंस्पेक्टर को फ़ोन कर अंकुर श्रीवास्तव ने कहा हैँ की स्कूल के पास ट्रांसफार्मर लगने से कभी भी किसी के भी साथ अनहोनी हों सकती हैँ is लिए ट्रांसफार्मर nhi लगने दिया जाएगा व काम को रुकवा दिया गया हैँ