नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , एक ही गांव के 26 युवक युवतियों ने यूपी पुलिस का एग्जाम किया पास – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

एक ही गांव के 26 युवक युवतियों ने यूपी पुलिस का एग्जाम किया पास

एक ही गांव के 26 युवक युवतियों ने यूपी पुलिस की परीक्षा पास

मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में मुजफ्फरनगर जनपद के कासमपुर खोला गांव के 26 युवक-युवतियों ने एकसाथ लिखित परीक्षा पास की है जिसके चलते गांव में जश्न का माहौल है. इस परीक्षा को पास करने के बाद अब ये युवा फिजिकल की तैयारी में जुट गए हैं. बताया जा रहा है कि इस सिपाही भर्ती के लिए इस गांव से 70 युवक-युवतियों ने फॉर्म भरा था. 26 युवक-युवतियों को रिटन एग्जाम में सफलता मिली है.
जानकारी के मुताबिक गांव के सैकड़ों युवा सरकारी नौकरियों में अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं. युवाओं का कहना है कि सरकारी नौकरी में कोई भी ऐसी परीक्षा नहीं है जिसमें इस गांव का बच्चा पास न होता हो. सिपाही भर्ती की इस लिखित परीक्षा को पास करने वाले इन 26 बच्चों में दो सगे भाई-बहन प्रिंस और पारूल भी शामिल हैं. युवाओं का कहना है कि यूट्यूब पर उन्होंने ऑनलाइन सिपाही भर्ती की लिखित तैयारी की थी.युवा अतुल कोली ने बताया कि हमारे गांव से तकरीबन 26 लोगों का नंबर यूपी पुलिस में आया है. काफी अच्छा लग रहा है. वैसे तो सभी ने यूट्यूब से तैयारी की थी. उन्होंने ऑनलाइन नोट्स बनाए. रिवीजन किया. फिजिकल की तैयारी यहां से एक डेढ़ किलोमीटर पर बीट के सामने ट्रैक बना रखा है, वहां पर करते हैं. गांव के नजदीक हो जाए तो और भी अच्छा हो जाएगा. गांव में एक स्टेडियम है, वह पूरी बन जाएगा तो काफी मदद मिलेगी.वहीं रश्मि कपासिया ने बताया कि हमारे गांव में शिक्षा के क्षेत्र में बच्चे पहले से ही अग्रणी है. उन्हें देखते हम भी शुरू से ही लग गए थे. यूपी पुलिस का एग्जाम हुआ तो सभी का बहुत अच्छा परफॉर्मेंस रहा है. हमारे गांव के 26 बच्चों का नंबर आया है. सब इंस्पेक्टर हो या कोई भी एग्जाम, यहां का बच्चा सेलेक्ट होना ही होना. ग्राउंड लेवल पर ग्रामीण समाज है. उनकी सेवा हम अच्छे से कर सकते हैं. फिजिकल की तैयारी गांव में ही कर जगह बना रखी है. गांव में लाइब्रेरी बनी हुई है. लड़किया ज्यादातर वहीं पर स्टडी करने के लिए जाती हैं. बॉयज बाहर भी जाते थे. पूरे गांव में खुशी का माहौल है

Check Also

सांसद के स्वास्थ्य के लिए सुंदरकांड का किया गया आयोजन

🔊 Listen to this चीफ एडिटर केशराम राजपूत की रिपोर्ट फर्रुखाबाद संवाद अमृतपुर/राजेपुर थाना क्षेत्र …