मंडल ब्यूरो चीफ देवराज सिंह की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद :याकूतगंज चौकी पुलिस ने गुम हुए 01 मोबाइल फोन की बरामदगी कर मोबाइल मालिक आकाश पटेल को लौटाए तो उनके चेहरा खिल उठा। जिसके बदले मोबाइल मालिक ने याकूतगंज चौकी कांस्टेबल राहुल कुमार, हेड कांस्टेबल सतीश, आदि पुलिस स्टाफ को थैंक्यू बोला आकाश पटेल वर्तमान में मेडिकल कॉलेज बघार में बीएमएस की पढ़ाई कर रहे आकाश पटेल ने खुशी व्यक्त करते हुए याकूतगंज चौकी पुलिस को थैंक यू बोला।
दरअसल दिनांक 4/12/2024 को समय करीब दोपहर करीब 1.00 बजे सैमसंग कंपनी का मोबाइल याकूतगंज में कही गिर गया था, आकाश पटेल पुत्र उमाशंकर पटेल निवासी रघुराज नगर सतना मध्यप्रदेश का रहने वाला है जो वर्तमान में मेडिकल कॉलेज बघार में बीएमएस की पढ़ाई कर रहा है जिसने गुम मोबाइल फोन की सूचना चौकी याकूतगंज पर दी थी, जिसकी तत्परता से जांच करते हुए चौकी स्टाफ ने 5 घंटे के अंदर फोन को सकुशल ढूंढ कर आकाश पटेल को सपुर्द किया गया,आकाश पटेल ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उनको भरोसा था। कि पुलिस फोन खोज निकालेगी। इस मौके याकूतगंज कांस्टेबल राहुल कुमार, हेड कांस्टेबल सतीश, आदि पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
.