अन्नदाता किसान देव कल्याण फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष ने अमृतपुर क्षेत्र के गांव गुड़ेरा में बाटी खाद राहत सामग्री
बैकुंठ की आवाज न्यूज़
सुरजीत प्रताप की रिपोर्ट 
अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव गुडेरा में कुछ दिनों पहले आग ने अपने विकराल रूप से कई घरों को जलाकर राख कर दिया था जिस मे घर गृहस्ती का सारा सामान जलकर राख हो गया था यह देखते हुए अन्नदाता किसान देव कल्याण फाउंडेशन के संस्थापक ब चेयरमैन अमन अवस्थी ब रतनपुर पमारान के पूर्व प्रधान लालू कुशवाहा ने कपड़े ब खाद्य सामग्री वितरित की, और लाइट की व्यवस्था करवाई, रमेश यादव पुत्र जंगी, रामनिवास राजपूत पुत्र लल्लू , अशोक राजपूत पुत्र लल्लू ,बोदिल पुत्र रामऔतार लोगो का घर गृहस्ती का सारा सामान जल गया था तभी अन्नदाता किसान देव कल्याण फाउंडेशन के संस्थापक ब
चेयरमैन अमन अवस्थी, राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दीक्षित, प्रमुख महासचिव सुरजीत प्रताप , रतनपुर पमारान के पूर्व प्रधान ब भाबी प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 4 के लालू कुशवाहा जी खाने की सामग्री ब लाइट की व्यवस्था करवाई बही मौके पर लोगो को, राहत खाद सामग्री वितरित की,धनदेवी , रामगुनी, राम किशोरी, सेहलता, आशा , ज्ञान देवी,रामसती, रामचहेती ,राहत सामग्री प्राप्त की


बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

