नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , नीले ड्रम और सांप के बाद अब ट्राली बैग में मिला शव,बेवफा पत्नी ने प्रेमी भांजे के साथ सौदी से लौटे पति का किया कत्ल* – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

नीले ड्रम और सांप के बाद अब ट्राली बैग में मिला शव,बेवफा पत्नी ने प्रेमी भांजे के साथ सौदी से लौटे पति का किया कत्ल*

*ट्राली बैग में शव भरकर फेंका 60 किमी दूर,पुलिस ने पत्नी को किया गिरफ्तार,प्रेमी फरार*

ब्यूरो की रिपोर्ट देवरिया

देवरिया।उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ हत्याकांड के बाद पत्नी की बेवफाई के कई मामले सामने आ रहे हैं।कातिल मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ पति सौरभ की हत्या कर नीले ड्रम में दाल दिया तो वहीं रविता ने अमरदीप के प्यार में पड़कर अपने पति अमित की हत्या कर उसे सांप से कटवा दिया।इतना ही नहीं औरैया जिले में तो नई नवेली दुल्हन ने प्रेमी के लिए शादी के 15 दिन बाद ही सुपारी देकर पति की हत्या करवा दी। अब ऐसा ही एक मामला देवरिया जिले से सामने आया है,यहां एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी।सुबूत मिटाने के लिए शव को ट्राली बैग में भरकर 60 किलोमीटर दूर फेंक दिया।पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है और‌ उसके प्रेमी की तलाश में जुटी हुई है।

*ट्राली बैग में निकला युवक का शव*

मिली जानकारी के अनुसार जिले तरकुलवा थाना क्षेत्र के पकड़ी छापर पठखौली गांव के गेहूं के खेत एक ट्राली बैग पड़ा था।रविवार दोपहर कुछ लोगों ने ट्राली बैग देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी।पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और ट्राली बैग को खोला तो उसमें से एक 30 वर्षीय युवक का शव निकला।युवक के सिर के आस पास चोटों के निशान थे। जानकारी मिलते ही एसपी विक्रांत वीर भी घटनास्थल पर पहुंचे।एसपी ने फॉरेंसिक टीम,डॉग स्क्वायड,सर्विलांस टीम को बुलाकर जांच कराई।

*एक सप्ताह पहले सऊदी से लौटा था युवक*

पुलिस ने शव की पहचान के लिए जांच पड़ताल की।मिले कागजो के आधार पर पता चला कि यह शव देवरिया के मईल थाना क्षेत्र के भटौली गांव के रहने वाले नौशाद का है।पुलिस को जानकारी मिली कि नौशाद एक सप्ताह पूर्व ही सऊदी अरब से घर लौटा है।पुलिस को उसकी पत्नी पर गहरा शक हुआ और उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की,जिसने सारी सच्चाई बता डाली।

*प्रेमी भांजे के साथ मिलकर की पति की हत्या*

पुलिस पूछताछ में पता चला कि मृतक नौशाद की पत्नी का रिश्ते में लगने वाले भांजे से ही अवैध संबंध था।जब उसका पति सऊदी अरब से कमा कर आया तो उसके प्रेम में बांधक बनने लगा।इसी कारण से पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को धारदार हथियार से हत्या कर दी।हत्या करने के बाद शव को ट्राली बैग में भरकर 60 किलोमीटर दूर ले जाकर खेत मे फेंक दिया।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।आरोपी प्रेमी की तलाश की जा रही है।

Check Also

आतंकवाद के खिलाफ गुस्सा:बरेली, शाहजहांपुर और पीलीभीत में सड़कों पर उतरे लोग,पाकिस्तान का फूंका पुतला,मुर्दाबाद के लगाए नारे*

🔊 Listen to this लखनऊ।बरेली में नाथनगरी सुरक्षा समूह ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के …