नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , पति को नशीला पदार्थ खिला प्रेमी से मिलकर पति की हत्या डेढ़ साल के इश्क ने कराया 18 साल के रिश्ते का कत्ल* – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

पति को नशीला पदार्थ खिला प्रेमी से मिलकर पति की हत्या डेढ़ साल के इश्क ने कराया 18 साल के रिश्ते का कत्ल*

*
सिद्धार्थनगर

प्यार अंधा होता है,प्यार ऊंच-नीच नहीं देखता,प्यार की कोई उम्र नहीं होती,इसमें शादीशुदा महिलाएं पति की जान ले रही हैं।दो महीने में मुस्कान और सोनम ने शादी के बाद प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी।
इंदौर का सोनम और राजा रघुवंशी का मामला सुर्खियों में है। इसी बीच सिद्धार्थनगर में सामने आए ऐसे ही मामले ने सनसनी फैला दी है।सिद्धार्थनगर जिले के ढेबरूआ थाना क्षेत्र की एक महिला ने शादी के लगभग 18 साल बाद प्रेमी की चाह में पति की हत्या करवा दी।वहीं पति कन्नन भी 18 साल पहले दिल्ली से संगीता से प्रेम विवाह कर गांव लाया था,जिससे जिले में दोनों घटनाओं को जोड़कर चर्चाएं हो रही हैं। सिद्धार्थनगर के ढेबरुआ थाना इलाके की एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी।पुलिस की जांच में पता चला है कि महिला पति को बलरामपुर ले गई और वहां नशीला पदार्थ खिलाकर प्रेमी की मदद से उसे पुल से राप्ती नदी में फेंक दिया था। महिला की निशानदेही पर मंगलवार को पुलिस ने नदी से लाश बरामद की। महिला और उसके प्रेमी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। ढेबरूआ थाना क्षेत्र के रेकहटा ग्राम पंचायत के नजरगढ़वा के कन्नन से 18 साल पहले संगीता का प्रेम विवाह हुआ था। विवाह के बाद कन्नन और संगीता का 12 वर्ष का एक बेटा भी है।इस दौरान संगीता अनिल शुक्ला उर्फ विवेक से प्रेम करती रही।अनिल शुक्ला बलरामपुर के धर्मपुर थाना क्षेत्र के लक्षणपुर का रहने वाला है। संगीता और अनिल शुक्ला ने एक दूसरे का होने के लिए कन्नन की हत्या की साजिश रची।इसके बाद संगीता प्रेमी अनिल शुक्ला के साथ पति कन्नन को नशीला पदार्थ खिलाकर राप्ती नदी में फेंक दिया।लोगों की निगाह से बचने के लिए संगीता ने दो जून को ढेबरूआ थाने में कन्नन की गुमशुदगी की तहरीर दी।तहरीर पर पुलिस जांच में जुट गई।काफी दिनों तक पता न चलने पर पुलिस ने संगीता से पूछताछ की।संगीता ने नदी में फेंके जाने की बात कही।मौके पर पहुंची बलरामपुर पुलिस टीम ने कन्नन को कंकाल के रूप में बरामद किया। ग्राम प्रधान पति राम सूरत यादव ने बताया कि कन्नन लगभग 18 वर्ष पहले दिल्ली से संगीता को प्रेम विवाह करके लाया था। उसके बाद से ही कन्नन गांव में रहकर मछली पकड़ने का काम करता था।कन्नन और संगीता का एक लड़का भी है,जो अभी पढ़ाई करता है।राम सूरत यादव ने बताया कि कन्नन दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था,वह गांव में रहता था। जबकि उसका दूसरा भाई बंटवारा होने के बाद गांव के बाहर घर बनवाकर परिवार के साथ रहता है। ग्रामीणों के अनुसार वह दो फरवरी को प्राइवेट वाहन से घर से निकले थे। लगभग डेढ़ दो साल पहले ट्रेन से आते समय अनिल शुक्ला उर्फ विवेक से संगीता की मुलाकात हुई थी।उसके बाद से ही दोनों में नजदीकियां बढ़ती गई,संगीता कई बार अपने प्रेमी अनिल शुक्ला से मिलने के लिए तुलसीपुर जाती थी, इस बार वह कन्नन को हत्या के प्लान के साथ लेकर गई थी।ग्रामीणों के अनुसार कन्नन बहुत ही सीधा था,इसका फायदा उठाकर संगीता और उसके प्रेमी ने उसे मौत की घाट उतार दिया। थानाध्यक्ष गौरव कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र की रेकहट ग्राम पंचायत के नजरगढ़वा की रहने वाली संगीता ने दो जून को पति कन्नन (48) की गुमशुदगी की तहरीर दी थी। जांच में पता चला कि संगीता ही पति को लेकर घर से कहीं गई थी। इसके बाद सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने कबूल किया कि बलरामपुर के ललिया थाना क्षेत्र के धर्मपुर निवासी प्रेमी अनिल शुक्ला उर्फ विवेक के साथ कन्नन को ले गई थी। संगीता ने बताया कि नशीला पदार्थ खिलाकर दोनों ने कन्नन को ललिया रोड स्थित पुल से राप्ती नदी में फेंक दिया था।संगीता की निशानदेही पर मंगलवार को पुल से करीब डेढ़ किलोमीटर आगे बलरामपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र के सेमरहना गांव के पास नदी से कन्नन की लाश बरामद की।लाश पुराना होने के कारण कंकाल में तब्दील हो चुकी थी,कपड़े के आधार पहचान हुई।संगीता और अनिल शुक्ला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Check Also

भारी बरसात में भ्रष्टाचार का हुआ उजागर पहली बरसात में ही चटक गई पुलिया किसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता अमृतपुर फर्रुखाबाद 5 अक्टूबर। गंगा में आई बाढ़ के …