नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , समाजसेवी दिनेश चंद्र शर्मा की द्वितीय पुण्यतिथि पर वस्त्र वितरण,शरबत एवं नाश्ता वितरण,पाठय सामग्री का वितरण,पौधारोपण एव गौसेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया* – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

समाजसेवी दिनेश चंद्र शर्मा की द्वितीय पुण्यतिथि पर वस्त्र वितरण,शरबत एवं नाश्ता वितरण,पाठय सामग्री का वितरण,पौधारोपण एव गौसेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया*

*

_बदायूं से मंडल ब्यूरो ललित राजपूत की रिपोर्ट_

समाजसेवी दिनेश चंद्र शर्मा की द्वितीय पुण्यतिथि पर विभिन्न समाजसेवा के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
बदायूं गौरव क्लब एवं बदायूं गौरव महोत्सव समिति द्वारा बदायूं गौरव क्लब के संस्थापक एवं समाजसेवी दिनेश चंद्र शर्मा की द्वितीय पुण्यतिथि पर विभिन्न समाजसेवा के कार्यक्रमों का आयोजन कर समाजसेवी दिनेश चंद्र शर्मा को श्रदांजलि दी गयी।सर्वप्रथम अपने आवास पर भाजपा नेता अमन मयंक शर्मा एवं गौरव पाठक ने वेदपाठी ब्राह्मणो को वस्त्र वितरित किये । भाजपा नेता एवं बदायूं गौरव क्लब के मुख्य सचिव अमन मयंक शर्मा एवं सहसचिव गौरव पाठक ने बताया कि बदायूं गौरव क्लब के संरक्षक जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी रहे स्व० दिनेश चंद्र शर्मा की द्वितीय पुण्यतिथि के उपलक्ष्य मे बदायूं गौरव क्लब संस्था द्वारा वेदपाठी ब्राह्मणो एवं निर्धनों को वस्त्र वितरित किये गये।इसके उपरान्त टिकटगंज कोठी वाला मंदिर के निकट सुबह ११ बजे से शाम ४ बजे तक शरबत एवं नाश्ते का वितरण किया गया।इसके उपरान्त दातागंज रोड स्थित गुरुकुल में बदायूं गौरव क्लब के पदाधिकारियों द्वारा अध्यनरत छात्रों को पाठय सामग्री वितरित की गयी।दातागंज रोड स्थित गुरुकुल में पीपल,बरगद, अशोक ,आम एवं नीम के पांच पौधों का पौधारोपण किया गया। इसके उपरान्त दातागंज रोड स्थित ब्रह्मदत्त गौशाला में गौ माता को गुड एवं चारा खिलाकर गौसेवा की गयी।भाजपा नेता एवं बदायूं गौरव क्लब के मुख्य सचिव पं अमन मयंक शर्मा ने कहा कि समाजसेवा सबसे बड़ा धर्म है।उन्होंने कहा कि अपने जीवन काल में लगातार समाज की सेवा करने वाले समाजसेवी दिनेश चंद्र शर्मा की स्मृति मे समाजसेवा के कार्य लगातार किये जाएंगे।सहसचिव गौरव पाठक ने कहा कि दिनेश चंद्र शर्मा द्वारा आजीवन समाज सेवा के कार्य किये गये हैं।उनका जीवन युवाओं के किये अत्यंत प्रेरणादायी है।
बदायूं गौरव क्लब की महिला अध्यक्ष गीता शर्मा ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है।सभी लोगो को समाज की सेवा अवश्य करनी चाहिए।इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने दिनेश चंद्र शर्मा के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उनको श्रदांजलि दी।
इस मौके पर भाजपा नेता अमन मयंक शर्मा,गौरव पाठक,गीता शर्मा,अंजलि मिश्रा,चर्चा पाठक,प्रज्ञा अमन मयंक पाठक,नियति मिश्रा,काव्या पाठक,
वैदिक पाठक,रमेश गुप्ता,अशोक गुप्ता,
शशांक शर्मा,सुमित शंखधार,विपिन शर्मा,,मुन्ना भइया ,चिराग शर्मा,निहार पाराशरी,मयंक शंखधार,
ऋषि शंखधार,मोहित शंखधार,वरदान शंखधार सहित क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्यों सहित समाज के सैकड़ों प्रबुद्द नागरिक उपस्थित रहे।

Check Also

भारी बरसात में भ्रष्टाचार का हुआ उजागर पहली बरसात में ही चटक गई पुलिया किसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता अमृतपुर फर्रुखाबाद 5 अक्टूबर। गंगा में आई बाढ़ के …