*
प्रयागराज
सोनम हत्याकांड के बाद प्रयागराज की एक दुल्हन सुर्खियों में है उस दुल्हन ने सुहागरात पर पति को चाकू दिखाकर धमकी दी कि अगर मुझे टच भी किया तो तुम 35 टुकड़ों में मिलोगे। मैं किसी और की अमानत हूं इस धमकी के बाद दूल्हा रात भर बंद कमरे में डरा सहमा बैठा था डर की वजह से हनीमून पर भी नहीं गया। चाकू दिखाकर धमकियां देने का सिलसिला 3 रातों तक चलता रहा दहशत और बेइज्जती के डर से पति बंद कमरे में घुटता रहा दूल्हे ने दुल्हन के ड्रामा के बारे में 3 मई को अपनी मां को बताया जानकारी होते ही घर में हंगामा शुरू हुआ
तो दुल्हन ने साफ-साफ कह दिया मेरा लव अफेयर है मुझे मेरे बॉयफ्रेंड अमन के पास भेज दो नहीं तो तुम सब के लिए अच्छा नहीं होगा। मामला निपटता न देख आखिरकार ये मामला थाने तक पहुंच गया थाने में भी पंचायत भी हुई फिर भी दुल्हन नहीं मानी, मगर इस बीच दुल्हन आधी रात को घर की दीवार से कूदकर अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई आखिरकार ये कब तक चलता रहेगा आज कल औरतों को हो क्या गया अब पति और परिवार वाले थाने के चक्कर काट रहे हैं।
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

