फर्रुखाबाद अमृतपुर
संवाददाता अधिवक्ता धर्मेंद्र राजपूत की रिपोर्ट
अमैयापुर परतापुर खुर्द संपर्क मार्ग जो पूर्व समय से सरकार द्वारा वीपीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा डलवाया गया था जो की लगभग चार पंचवर्षीय से रद्द हुआ जर्जर पड़ा हुआ है इस संबंध में कई बार तहसील दिवस 1076 जनसुनवाई पोर्टल मीडिया के द्वारा शासन प्रशासन को पीडब्ल्यूडी विभाग को अवगत कराया गया था कि आप अमैयापुर परतापुर खुर्द संपर्क मार्ग को निर्माण कार्य करने के लिए शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई थी लेकिन संबंधित अधिकारियों ने व कर्मचारियों ने पीडब्ल्यूडी विभाग ने व लोग निर्माण विभाग ने झूठी रिपोर्ट लगाते हुए शासन प्रशासन को अवगत करा दिया है कि अमैयापुर परतापुर खुर्द संपर्क मार्ग सुचारू रूप से बन चुका है लेकिन ऐसा कुछ स्टार्ट की कारों में ही देखने को मिलता है लेकिन मौके की स्थिति क्या है यह तो ग्रामीण ही जानते हैं लोगों को आने-जाने में अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है मौके पर देखा जाए तो अमैयापुर परतापुर खुर्द संपर्क मार्ग एक शमशान बना हुआ है और बहुत बड़ा हैदसा होने की संभावना है चौपाइयां व मोटरसाइकिल साइकिल पैदल कई महीनो से भरा रोड पर पानी बीमारियों की भरमार है बीमारियां फैल रही है एक मीटर गहराई तक कीचड़ भरा हुआ है किसी भी तरफ यातायात क्रॉस नहीं कर सकता है
समय सीमा अति गंभीर बनी हुई है जब पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से संपर्क करते हैं तो वह कहते हैं कि नौकरी मुझे सरकार ने दी है आम पब्लिक ने नहीं दी है मेरी इच्छा होगी तो मैं अमैयापुर परतापुर खुर्द संपर्क मार्ग दुरुस्त करवाने की रिपोर्ट शासन को भेजेंगे मेरी इच्छा नहीं होगी तो मैं एयरपोर्ट कभी शासन सरकार को नहीं भेजेंगे इसलिए कई ग्राम लग रहा है इस रोड पर सन 26 में चुनाव लगा हुआ है इसलिए सरकार से मांग है कि तत्काल प्रभावसे मौका मोइन देखकर समस्या का समाधान कराया जाना न्याय हित में नितांत अति आवश्यक होगा इस विषय में ग्राम प्रधान पंचायत सचिव वीडियो एसडीम जिलाधिकारी महोदय आज से ग्वार लगे लेकिन एक भी ना सुनी गई सांसद विधायक कभी भी इस ग्राम सभा में इस रोड पर झांकने तक नहीं आए सबसे बड़ी लापरवाही सांसद और विधायक की है जो अपने आप को खुदा और भगवान समझते हैं उनके दरवाजे पर आरसीसी इंटरलॉकिंग खड़ंजा आज पड़े हुए हैं लेकिन आम पब्लिक को इस कीचड़ में धकेल दिया गया है अमैयापुर पुलिया खखीन पुलिया रद्व है कई बार सैलाब के माध्यम सैलाब के दौरान चौमास महीने में सांसद और विधायक को अवगत कराया गया की अमैयापुर पुलिया खाखिन पुलिया को दरबार बनवा दिया जाए लेकिन सांसद विधायक ने एक भी ना सुनी जब कोई सूचना जनसुनवाई तहसील दिवस आज करते हैं तो सांसद विधायक तमाम प्रकार की धमकियां देते हैं इसलिए शासन प्रशासन उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ दिल्ली सरकार से मांग है कि इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए ग्राम वासियों की समस्या का समाधान सटीक तरीके से तत्काल प्रभाव से करवाए जाने की कृपा करें महान कृपा होगी आम पब्लिक आपकी सदा सदा के लिए आभारी बनी रहेगी शासन प्रशासन से प्रार्थना कर रही है आम जनता
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

