नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , छः दिन बीत जाने के बावजूद भी युवक का नहीं चल सका पता, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

छः दिन बीत जाने के बावजूद भी युवक का नहीं चल सका पता, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

*

*अमृतपुर फर्रुखाबाद*

अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव गूजरपुर पमारान में एक 27 वर्षीय युवक रविवार से लापता है। बताया जा रहा है कि ओमवीर राठौर पुत्र पेशकार उम्र 27 वर्ष रविवार को ओमवीर लेंटर डालने वाली मशीन पर काम करने के लिए गया था जब वह वापस लौटा तो गांव के ही पास लगी साप्ताहिक बाजार से सब्जी खरीदकर घर आया। और घर पर सब्जी रख कर कपड़े उतार दिए तथा तौलिया लपेटकर घर से टहलने के लिए निकला और देर रात्रि तक जब घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने पहले खुद उसकी तलाश की। लेकिन युवक का पता नहीं चल सका इसके बाद पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर थाना अध्यक्ष मोनू शाक्या ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी सीसीटीवी कैमरे भी खंगालने शुरू किए लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल सका जिसके बाद थाना अध्यक्ष ने कड़ा रूख अपनाते हुए युवक की ड्रोन कैमरे मंगवाकर खोजबीन शुरू कर दी जिसमें फतेहगढ़ पुलिस लाइन से आए कर्मचारियों के द्वारा ड्रोन कैमरे को 5 किलोमीटर की परिधि में उड़ाया गया

बारीकी से जांच की गई थाना अध्यक्ष ने जिसका लेंटर पड़ा था वहां पर भी पहुंच कर जांच पड़ताल की। लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल सका वहीं गुरुवार के दिन अमृतपुर थाना अध्यक्ष मोनू शाक्या स्वयं ही मैदान में कूद पड़ी। पांचाल घाट से लेकर पट्टी बदनपुर अमेठी को होना अन्य राजेपुर थाना क्षेत्र मैं गायब हुए युवक के पंपलेट वितरण किया वहीं ग्रामीणों से जानकारी ली पांचाल घाट मेले में पहुंचकर दुकानदारों से जानकारी करते हुए कहा कि अगर किसी ने युवक को देखा है वहां बताएं लेकिन युवक का पता नहीं चल सका है। थाना अध्यक्ष ने बताया है कि पुलिस लगातार युवक की तलाश कर रही है कई टीमें में गठित की गई है हर पहलू पर जांच की जा रही है।

Check Also

भारी बरसात में भ्रष्टाचार का हुआ उजागर पहली बरसात में ही चटक गई पुलिया किसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता अमृतपुर फर्रुखाबाद 5 अक्टूबर। गंगा में आई बाढ़ के …