ब्यूरो रिपोर्ट फर्रुखाबाद
जनपद फर्रुखाबाद के मोहल्ला खटक पुरा कोतवाली फर्रुखाबाद में बड़े के मांस का होटल चलाने वाले तीन भाई—अनस खान, मतीन खान और बंटी खान—पर लगातार गुंडई और दबंगई के आरोप लग रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये लोग अपने मोबाइल की डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) पर कप्तान आरती सिंह की गाड़ी की लगाये हैं। यही नहीं, हाल ही में इन लोगों ने आरती सिंह की गाड़ी की तस्वीर, खुद की फोटो और अपने परिवार (बच्चों) की तस्वीरें लगाकर यह संदेश देने की कोशिश की है कि उनकी कप्तान के घर–परिवार तक गहरी पैठ है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि ये होटल संचालक इस तरह की डीपी और फोटो दिखाकर आम जनता को डराते हैं और कहते हैं कि “हमारी कप्तान से सीधी बातचीत होती है, हमारा उनके घर आना–जाना है।” यही वजह है कि इनके होटल को लोग अब आतंकी अड्डा कहकर संबोधित करने लगे हैं।
लड़ाई वाले इलाक़े में चल रहे इस होटल के चलते आए दिन विवाद, धमकी और झगड़े की घटनाएँ सामने आ रही हैं। लोग आरोप लगा रहे हैं कि अगर कोई इनके खिलाफ आवाज उठाता है तो ये तुरंत कप्तान आरती सिंह का नाम लेकर दबाव बनाते हैं।
और व्हाट्सएप दिखाते हैं और कहते हैं देखो अभी मेरी बात हुई है इन लोगों के मोबाइल जप्त करके उनकी व्हाट्सएप चेक करिए सब निकल आएगा
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की गहराई से जाँच हो और होटल संचालकों की दबंगई पर कड़ी कार्रवाई की जाए