अमृतपुर फर्रुखाबाद 25 अक्टूबर। लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने तहसील में सिलसिले बार संपूर्ण समाधान दिवस के आयोजन एवं थाने में समाधान दिवस का आयोजन समय-समय पर करने के निर्देश जारी किए हैं। इसी क्रम में अमृतपुर थाने में थाना प्रभारी मोनू शाक्या की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
जिसमें तीन शिकायतें आई। इस कार्यक्रम में पुलिस जनों के साथ लेखपाल व अन्य लोग मौजूद रहे। परंतु लेखपालों का देर से पहुंचना फरियादियों के हित में नहीं रहा। ग्राम इस्लामपुर से बीना ने बताया कि उनके नाबालिक बच्चों के नाम खेत है जिस पर प्रधानाध्यापक जबरिया कब्जा किए हुए हैं। ग्राम चपरा निवासी रीना ने लिखित तहरीर देते हुए बताया कि खरीदे गए खेत पर दबंग कब्जा नहीं करने दे रहे हैं। इसी गांव के रहने वाले अनिवेश ने भी लिखित शिकायत करते हुए कहा कि वह रीना द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र में खेत की चौड़ाई नहीं बल्कि लंबाई में नाप देने के लिए तैयार है। इसके बाद इन समस्याओं का सही से निस्तारण करने के लिए राजस्व विभाग के कर्मचारियों को प्रार्थना पत्र सौंप दिए गए।
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

