नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , गौ सेवा टीम की आज एक बैठक जिसमें जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला, ब्लॉक व नगर के पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई* – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

गौ सेवा टीम की आज एक बैठक जिसमें जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला, ब्लॉक व नगर के पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई*

*
गौ रक्षा दल ने एकता दिखाई

कम्पिल/फर्रुखाबाद

जिसमे से रिफ्लेक्टिव कॉलर बाधना शुरू किया जाएगा जिसको लेकर विशेष चर्चा हुई गौ सेवा टीम कम्पिल ने जल्द गौ शाला बनाने का संकल्प लिया इसी बीच गौ रक्षक सौरभ शर्मा ने कहा कि भारत का प्रत्येक हिंदू अपने घर एक गाय पालने का संकल्प ले ले तो गौ शाला की जरूरत नहीं पड़ेगी गौ रक्षक सौरभ शर्मा जिला अध्यक्ष गौ रक्षा दल फर्रुखाबाद गौ रक्षक युवराज सिंह हिन्दू (जिला उपाध्यक्ष ने कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई है

गौ माता हमारी मां होती हैं गौ माता को कभी भी भूख नहीं रखना चाहिए और कभी भी बेचना हो तो ऐसे आदमी को भेजो जो गौ माता को पूजा और उसकी सेवा करें ऐसे व्यक्ति को ना दें जो उसको बूचड़खाना में भेज दे आज गौ रक्षा दलों ने एक शपथ ग्रहण कर ली है जहां कहीं भी गौ माता मिले आत्रारा उसको पकड़ कर गौशाला में लो उसकी सेवा सुरक्षा ही हमारा गौ रक्षा दल एकता धर्म है हिन्दू, गौ रक्षक धर्मेन्द्र गौ रक्षक दानवीर गौ रक्षक कन्हैया सक्सेना गौ रक्षक सारांश शुक्ला गौ रक्षक आदर्श गौ रक्षक नितिन कट्टर हिंदू गौ रक्षक पुष्पेंद्र हिन्दू, गौ रक्षक शिवम हिन्दू, गौ रक्षक योगेश सनातनी, गौ रक्षक रजनीश सनातनी, गौ रक्षक मोहित यादव हिन्दू, गौ रक्षक मोहित हिन्दू, गौ रक्षक अंशुल हिन्दू आदि कई गौ सेवक गणेश रहें।

Check Also

जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार जायसवाल और खंड शिक्षा अधिकारी राजीव श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि वे कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राजेपुर में 52.5% फीडिंग पूरी हो चुकी है।

🔊 Listen to this राजेपुर शनिवार देर शाम 6:00बजे जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने विकासखंड …