फर्रुखाबाद कायमगंज ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
थाना कम्पिल के गांव रुदायन निवासी महिला बाला पत्नी सुमित से लगभग 7 बर्ष पूर्व में शादी हुई थी प्रार्थनीय की तीन बेटियां हैं जिसके चलते सास रामबती व ससुर रामपाल सहित परिजन प्रार्थनीय पर अत्याचार कर जान से मारने की धमकी देते हैं और पूरा परिवार प्रार्थनीय का मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करते है और मारते पीटते हैं महिला का कहना है कि गांव की किसी लड़की से अवैध संबंध हैं पति के घर न होने पर खाना भी नहीं देते और कहते हैं कि लड़का ना होने से तू मेरे घर के लिए कलंकिनी है और हम अपने बेटे की दूसरी शादी करेंगे जबकि महिला गर्भवती है महिला ने थाने आकार प्रार्थना पत्र दिया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई महिला का कहना है कि दरोगा रवि सोलंकी रुपए की मांग कर रहे हैं मुझे रुपए दो तब कार्यवाही करूंगा
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

