नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , अमृतपुर तहसील में अपर जिलाधिकारी न्यायिक स्वाति शुक्ला व अपर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह की ने जनसमस्याओं को सुना* – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

अमृतपुर तहसील में अपर जिलाधिकारी न्यायिक स्वाति शुक्ला व अपर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह की ने जनसमस्याओं को सुना*

*
फर्रुखाबाद अमृतपुर

सह संपादक आलोक गुप्ता की रिपोर्ट

अमृतपुर तहसील में सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।अपर जिलाधिकारी न्यायिक स्वाति शुक्ला व अपर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह की ने जनसमस्याओं को सुना एवं प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया।जिसमें 44 शिकायतकर्ताओ नें अपना-अपना शिकायती पत्र दिया।जिसमें से 5 को मौके पर न्याय मिल सका। दिनेश भुड़िया भेड़ा ने गली के अतिक्रमण को लेकर,राघव अग्निहोत्री बलीपट्टी रानीगांव ने रास्ते पर किए निर्माण को लेकर,हरिशंकर कुअटपुरा सार्वजनिक रास्ता बंद कर देने के सम्बन्ध में,प्रीति गुडेरा खेत पर अवैध कब्जे को लेकर,शिवेंद्र अवस्थी गुर्जरपुर गहलवार सड़क पर कब्जे को लेकर,बाबूराम भुड़िया भेडा नें घूरा व गंदगी के संबंध में,रामवीर ने गली बनाने के संबंध में,रिंकी निवासी चिड़िया महोलिया ने आवास न मिलने के संबंध में,कौशल्या निवासी चिड़िया महोलिया ने आवास न मिलने के संबंध में,धर्मेंद्र निवासी अमैयापुर ने चकमार्ग पर इंटरलॉक के संबंध में,दिनेश पुत्र रामपाल निवासी भुढ़िया भेड़ा नें गली में जानवर बांधने के संबंध में,ब्रह्म दत्त शुक्ला पुत्र स्वर्गीय राम सागर शुक्ला निवासी बलीपट्टी रानीगांव ने पक्का मकान ध्वस्त करने के संबंध में अपर जिलाधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र दिया।संपूर्ण समाधान दिवस का कार्यक्रम दोपहर बाद 2 बजे तक चलता रहा। इस मौके पर संबंधित अधिकारियों सहित राजस्व कर्मचारी, थाना पुलिस अन्य विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Check Also

रामगंगा पुल पर बड़ी घटना होने से टली ट्रक रेलिंग तोड़कर नदी में लटका*

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता राजेपुर फर्रुखाबाद 1 दिसंबर। क्या वजह है जो की …