फर्रुखाबाद संबाद
बीते दिन जिला कारागार दिनांक 30.08.24 को डा. वी के सिंह जिलाधिकारी आईएएस, एवम श्री आलोक प्रियदर्शी आईपीएस पुलिस अधीक्षक ने कारागार का मासिक निरीक्षण एवम सुरक्षा ऑडिट किया गया। जेल अस्पताल , बंदी बैरक तथा महिला बैरक में बंदियों से उनको मिलने वाली सुविधाओं भोजन, दवाई इत्यादि के बारे में जानकारी की गई । किसी भी बंदी ने कोई शिकायत नही की गई। जेल में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों , मेटल डिटेक्टर, पोल मेटल डिटेक्टर, डीप सर्च मेटल डिटेक्टर , के बारे में जानकारी की । 
एल.एन.जे.डी.से कराई गई तलाशी इत्यादि सुरक्षा उपकरणों के बारे में जानकारी दी गई । जिलाधिकारी द्वारा जेल के प्रबंधन, भोजन, सफाई , चिकित्सा सुविधा की सराहना की सादर सेवा में सूचनार्थ। जेल अधीक्षक , जिला कारागार फतेहगढ़।
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

