लखनऊ: इस बार मॉनसून का सीजन कुछ दिनों के लिए आगे बढ़ गया है और कई राज्यों में भारी बारिश (Heavy Rain) का सिलसिला जारी है.प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हो रही बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. मौसम विभाग ने देश के अलग-अलग राज्यों में आज भी भारी बारिश का अनुमान जताया है. मंगलवार को यूपी के कई हिस्सों में हुई बारिश ने मौसम को सुहावना कर दिया. बारिश की वजह राजधानी लखनऊ और दिल्ली-एनसीआर का मौसम काफी खुशनुमा हो गया. बुधवार को नोएडा में अचानक से आसमान में काले बादल छा गए और बारिश होने लगी. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक बुधवार को प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश और बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. आइए जानते हैं आज का मौसम कैसा रहेगा? मुताबिक यूपी के अधिकांश जगहों पर बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. राज्य में तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है. राज्य के अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.
