मंडल ब्यूरो चीफ देवराज सिंह रिपोर्ट
जिला जेल फतेहगढ़ में श्री वीके सिंह , जिलाधिकारी एवं डॉ. अवनींद्र कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी से व्यक्तिगत संपर्क कर जेल मानसिक रूप से परेशान बंदियों की काउंसिलिंग करवाई गई । विशेष उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल फर्रुखाबाद में कोई मानो चिकित्सक तैनात नहीं है । इसलिए प्राइवेट मनोचिकित्सक डॉ मंजीत गंगवार को बोर्ड में सम्मिलित किया गया है ।
मानसिक रूप से परेशान और मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला व पुरुष बंदियों की काउंसलिंग करवाई गई । चिकित्सक की राय अनुसार इलाज उपलब्ध कराया गया । सीएमओ द्वारा गठित बोर्ड में डा. आर सी माथुर, डिप्टी सीएमओ , डॉ मंजीत गंगवार, प्राइवेट मनोचिकित्सक , श्री अखिलेश कुमार, मनोचिकित्सा नर्स ,जिला मानसिक चिकित्सा कार्यक्रम, डिप्टी यादव, मनोचिकित्सा सामाजिक कार्यकर्ता , जिला मनोचिकित्सा कार्यक्रक सम्मिलित रहे । कारागार की ओर से जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद , डा विजय अनुरागी जेल चिकित्सक, फार्मासिस्ट यादवेंद्र मोहन , अमित गंगवार , रोहिणी महिला जेल वार्डर काउंसलिंग में उपस्थित रहे। जेल अधीक्षक ने बाहर से आए सभी बोर्ड मेंबर्स का विशेष धन्यवाद दिया ।
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

