नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , जीवनदायिनी स्वास्थ्य विभाग 108 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश ने जी बी के इएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विस के खिलाफ दी आंदोलन की चेतावनी – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

जीवनदायिनी स्वास्थ्य विभाग 108 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश ने जी बी के इएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विस के खिलाफ दी आंदोलन की चेतावनी

उत्तर प्रदेश सरकारी 108 102 एंबुलेंस संचालन एक दक्षिण भारत की प्राइवेट कंपनी GVK उर्फ ग्रीनहेल्थसर्विस को मौजूदा समय में दिया गया है जो उत्तर प्रदेश के 75 जनपद में सभी मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल सौ शैय्या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उपकेंद्र सरकारी कार्यालय पर तैनात 4470 एंबुलेंस में आजाद हिंदुस्तान का सबसे बड़ा घोटाला यूपी में कर रही है इसके संचालन में 70% घोटाला है गारंटी के साथ जिसकी में पूर्ण जिम्मेदारी ले रहा हूं मेरे बयान में अगर कोई भी कमी निकले सरकार मेरे ऊपर कारवाई कर दे
उसकी जिम्मेदारी मेरी स्वयं की होगी तथा इसके अलावा प्रत्येक कर्मचारी से भर्ती के नाम पर 50000 डिमांड ड्राफ्ट जो की न देने वाली है कभी भी (नॉन रिफंडेबल) कर्मचारी भविष्य निधि में घोटाला मेडिकल ESI में घोटाला मेंटेनेंस में घोटाला दवाई में घोटाला बगैर कारण के कर्मचारियों को बर्खास्त करने का घोटाला बिना किसी कारण कर्मचारियों को 500 किलोमीटर ट्रांसफर करने का घोटाला किसी प्रकार की कोई आकस्मिक सहायता राशि न दिए जाने का घोटाला किसी प्रकार का कोई भी संचालन संबंधित यात्रा पर दिए जाने वाला किराया भत्ता घोटाला टायर घोटाला डीजल घोटाला गाड़ी सर्विस घोटाला
सबसे बड़ा घोटाला फर्जी केस फर्जी डाटा एंट्री का घोटाला सरकार द्वारा निर्धारित 15 से 10 मिनट में रिस्पांस टाइम घटना पर
क्षेत्र में मौजूद गाड़ी 2 घंटे में पहुंच रही है नहीं भी पहुंच रही है इसके पीछे कारण है जनपद के तैनात अधिकारी तैनात कर्मचारियों से जबरदस्ती फर्जी एंट्री कराते हैं फर्जी रनिंग कराते हैं जो कि व्हाट्सएप ग्रुप कॉलिंग और व्हाट्सएप चैट के माध्यम से
इन सभी जो भी हमने घोटाले आपको प्रेस नोट में दिए हैं इसके समस्त सबूत हमारे पास उपलब्ध हैं पूरे संचालन में आजाद हिंदुस्तान का सबसे बड़ा घोटाला है
संगठन घोटाले की जांच की मांग करता है जो संस्था विभाग से हटकर हो निष्पक्ष हो
और संगठन जांच के समय जांच एजेंसी के साथ पांच सदस्य टीम 75 जनपद में साथ रहने सहयोग करने की आपसे गुजारिश करता है
24 घंटे के अंदर संगठन आजाद हिंदुस्तान का सबसे बड़ा घोटाला यूपी 108 102 एंबुलेंस घोटाला सबके सामने पर्दाफाश करके रख देगा
यह हम संपूर्ण चैलेंज के साथ कह रहे हैं व समस्त 75 जनपद में ज्ञापन कार्यक्रम 15, 16 सितंबर 2025 में चल रहा है 23 सितंबर को प्रदेश संगठन व जिला कमेटी के द्वारा लखनऊ में प्रदेशव्यापी धरना भी किया जाएगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी सेवा प्रदाता कंपनी GVK की होगी व संगठन 2026 में भी भ्रष्टाचार अन्याय शोषण तानाशाही को लेकर सेवा प्रदाता कंपनी GVK के खिलाफ एक प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगा उसकी भी जिम्मेदारी सेवा प्रदाता GVK कंपनी की होगी हमारी लड़ाई सरकार के खिलाफ नहीं है लेकिन अन्याय जो हो रहा है उस पर सरकार विभाग को संज्ञान लेना चाहिए
प्रदेश महामंत्री नीतीश कुमार प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवनीत सिंह

Check Also

भारी बरसात में भ्रष्टाचार का हुआ उजागर पहली बरसात में ही चटक गई पुलिया किसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता अमृतपुर फर्रुखाबाद 5 अक्टूबर। गंगा में आई बाढ़ के …