जिलाधिकारी फर्रुखाबाद एवं पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ द्वारा धनतेरस व दीपावली पर्व के मद्देनजर कोतवाली कायमगंज क्षेत्र में सर्राफा बाजारों एवं मुख्य मार्गों पर पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया गया।
इस दौरान बाजार में खरीदारी कर रहे आम नागरिकों से संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं तथा उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। इस अवसर पर बाजार में उपस्थित दुकानदारों को सुरक्षा उपाय, भीड़ प्रबंधन, साफ-सफाई, अतिक्रमण नियंत्रण व सीसीटीवी कैमरे लगवाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पर्वोत्सव के मद्देनज़र यातायात व्यवस्था, अग्नि सुरक्षा, पार्किंग व्यवस्था एवं महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने हेतु सम्बन्धित को दिशा- निर्देशित किया गया, जिससे नागरिक बिना किसी भय के उत्सव मना सकें
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

