नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , खाना बनाते समय चूल्हे की चिंगारी से लगी आग जिससे गृहस्थी जलकर हुई राख – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

खाना बनाते समय चूल्हे की चिंगारी से लगी आग जिससे गृहस्थी जलकर हुई राख

चीफ एडिटर केशराम राजपूत की रिपोर्ट

अमृतपुर के थाना क्षेत्र के मजरा आसमपुर घर मे लगी भीषण आग।
विनोद पुत्र राम सिंह निवासी कस्बा अमृतपुर के मौजा आसमपुर तितरफा के घर सुबह लगभग 6:30 बजे भीषण आग लग गई। आग की तेज लपटों में घर मे रखा गृहस्ती का सारा सामान जलकर राख हो गया। भयानक लगी आग से कमरे का लेंटर भी जल गया और टूटकर नीचे गिर गया। पास पड़ोस के लोगों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया लेकिन जबतक आग बुझाई जा सकी तबतक गरीब का घर बिल्कुल उजड़ चुका था।
आपको बताते चले कि विनोद मजदूरी का कार्य करते है। सुबह उसकी पत्नी कल्पना उम्र लगभग 25 वर्ष चूल्हे पर खाना पका रही थी खाना पकाते वक्त अचानक चूल्हे की चिंगारी से छप्पर में आग लग गई और तेज हवा के चलते पूरे घर मे फैल गई। आग के कहर से एक मजदूर का घर उजड़ गया। दो दिन पहले विनोद के 5 महीने के एक बच्चे का देहांत हो गया था। विनोद की पत्नी अभी अपने बच्चे की सुध भूली भी नही थी कि तबतक घर मे लगी आग ने उसको बिल्कुल झकझोड़ दिया और वह बेसुध हो गई। विनोद के दो बेटियां है बड़ी बेटी की उम्र लगभग 5 वर्ष और छोटी बेटी की उम्र लगभग 3 वर्ष है।मिली जानकारी के अनुसार एक गरीब दलित परिवार को किसी प्रकार की कोई सरकारी सुविधा नही मिल सकी। विनोद को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर भी नही मिला और ना ही राशन कार्ड बन सका। ग्राम प्रधान अमृतपुर सचिन देव तिवारी ने मौके पर पहुँचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। अमृतपुर प्रधान ने मजदूर विनोद को घर गृहस्ती के सामान और आने वाले होली त्यौहार को परिवार के कपड़ों के लिए 7000 रुपये आर्थिक सहायता दी। और भरोसा दिलाया कि पीड़ित परिवार को सरकारी आवास दिलाने में मदद करेंगे। घटना की सूचना अमृतपुर लेखपाल दे दी गई है लेकिन मौके पर नहीं पहुंचे

Check Also

भारी बरसात में भ्रष्टाचार का हुआ उजागर पहली बरसात में ही चटक गई पुलिया किसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता अमृतपुर फर्रुखाबाद 5 अक्टूबर। गंगा में आई बाढ़ के …