नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , बैकुंठ की आवाज
Breaking News

*श्री हजारी मल बांठिया की पुण्यतिथि पर समाज सेवी पुखराज डागा द्वारा विमलनाथ स्वामी जैन स्वेताम्बर तीर्थ कम्पिल का 12ध्वजा रोहढ़ महोत्सब*

फर्रुखाबाद से ललित राजपूत की रिपोर्ट_

कंपिल फर्रुखाबाद 26 फरवरी 2023 को समाजसेवी पुखराज डागा के द्वारा मुख्य अतिथि मुकेश राजपूत सांसद ने हजारीमल बांठिया की पुण्यतिथि पर मूर्ति स्थापना करके हजारीमल बांठिया एक बहुत बड़े समाजसेवी थे कभी भी उनके पास कोई भी किसी कार्य के लिए जाता तो निराश होकर नहीं लौटता था ऐसी समाजसेवी की मूर्ति स्थापना और सम्मान समारोह करके श्री पुखराज डागा जी ने एक बहुत बड़ा कार्य करके जिसमें मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत संरक्षण सत्यनारायण अग्रवाल लक्ष्मी नारायण अग्रवाल पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत यश भारती डॉ रामकृष्ण राजपूत साहित्यकार अतिथि सुबोध कुमार समाजसेवी कानपुर आयोजक किरण जैन मुंबई तनसुख राज डागा समाजसेवी बसंत राज वीरावत अध्यक्ष उत्तर प्रदेश जैन श्वेतांबर महासभा मुंबई महाराष्ट्र मुकेश जैन सचिव उत्तर प्रदेश जैन श्वेतांबर महासभा मेरठ उत्तर प्रदेश समाजसेवी पुखराज डागा सचिव विमलनाथ स्वामी जैन श्वेतांबर तीर्थ कंपिल आज समाजसेवी मौजूद रहे श्री हजारीमल बांठिया जी की पुण्यतिथि पर सभी का स्वागत समारोह किया गया और सभी को माला अर्पण करके और मुकुट पहना कर सभी को सम्मानित किया महान समाजसेवी श्री हजारीमल बांठिया जी का जन्म 24 सितंबर 1923 को हुआ था और स्वर्गवास 15 फरवरी 2004 को हुआ था श्री हजारीमल बांठिया जी एक बहुत बड़े समाजसेवी थे जिन्होंने कंपिल के विकास के लिए हर कदम उठाया और कंपिल का विकास भी कराया और हर गरीब की मदद के लिए हमेशा तत्पर तैयार रहते थे और हर संभव मदद करते थे आज सभी कंपिल वासी याद करते हैं और उनकी पुण्यतिथि पर मूर्ति स्थापना कराके पुखराज डागा जी ने उनकी यादगार को और महान बना दिया जिससे कि उनको हमेशा याद किया जा सके और उनके द्वारा बताए हुए रास्ते पर चलकर कंपिल के विकास का कार्य किया जा सके और हर संभव कार्य किया जाए कंपिल को एक महान तीर्थ स्थल बनाये जाने का हर संभव प्रयास श्री पुखराज डागाजी कर रहे हैं

Check Also

भारी बरसात में भ्रष्टाचार का हुआ उजागर पहली बरसात में ही चटक गई पुलिया किसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता अमृतपुर फर्रुखाबाद 5 अक्टूबर। गंगा में आई बाढ़ के …