नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से भैंस मरी, बचाने में मां बेटा झुलसे* – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से भैंस मरी, बचाने में मां बेटा झुलसे*

*हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से भैंस मरी, बचाने में मां बेटा झुलसे*

_फर्रुखवाद से ललित राजपूत की रिपोर्ट_

गांव बिल्सड़ी में हाई टेंशन लाइन का तार टूटने से भैंस की दर्दनाक मौत हो गई ।वहीं भैंस को बचाने में मां बेटा बुरी तरीके से झुलस गए जिन्हें उपचार के लिए परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में भर्ती कराया है।
कंपिल थाना क्षेत्र के गांव बिल्सडी निवासी सुरेश कुमार की भैंस बंधी थी ।उसके ऊपर से हाई टेंशन लाइन गुजरी हुई है ।आज अचानक फाल्ट होने के बाद लाइन का तर टूट कर भैंस के ऊपर गिर गया ।जिससे भैंस की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई । भैंस को बचाने के चक्कर में सुरेश की पत्नी लालता देवी तथा पुत्र सुखविंदर भी गंभीर रूप से झुलस गया ।जिन्हें आनन-फानन च कायमगंज में भर्ती कराया गया ।बताया गया की तार टूटने के बाद सूचना विद्युत फीडर पर दी गई लेकिन कर्मचारियों ने आधा घंटे के बाद लाइन को काटा ।फिलहाल में घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है ।

Check Also

रामगंगा पुल पर बड़ी घटना होने से टली ट्रक रेलिंग तोड़कर नदी में लटका*

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता राजेपुर फर्रुखाबाद 1 दिसंबर। क्या वजह है जो की …