नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , नोट कमाने के चक्कर में ई-रिक्शा चालक भर रहे सवारियों से ओवरलोड – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

नोट कमाने के चक्कर में ई-रिक्शा चालक भर रहे सवारियों से ओवरलोड

नोट कमाने के चक्कर में ई-रिक्शा चालक भर रहे सवारियों से ओवरलोड

फर्रुखाबाद।

कायमगंज

नोट कमाने के चक्कर में इन दिनों खटारा ई- रिक्शा चालक अपने रिक्शों में तादाद से ज्यादा सवारियां बैठाकर जिला प्रशासन के सामने मुख्य मार्ग पर फर्राटा भरकर सवारियों को मौत की दावत दे रहे हैं सब कुछ जानते हुए भी पुलिस एवं प्रशासन अनजान बना हुआ है..?
वैसे तो हर सड़क मार्ग पर बिना परमिट राजस्व को चूना लगाते हुए डग्गामार वाहन टेंपो टैक्सी बसें व अन्य वाहन दौड़ते हैं,जिनसे एक ओर जहां राजस्व को भारी हानि होती है,वही आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से यात्रियों को घायल होने के साथ ही जान जोखिम में डालते हुए देखा जा सकता है।
यह अनियमितता भरा खेल चलता ही है,इधर बेरोजगार कुछ न कुछ कमाई करने के लालच में ई-रिक्शा चालक बन गए हैं पूरे जिले में सैकड़ों की संख्या में मानक विहीन खटारा ई-रिक्शे फर्राटे मारते हुए दिखाई दे जाएंगे, कमाई के चक्कर में ई- रिक्शा चालक अपने रिक्शे के मेंटेनेंस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
इन रिक्शों के पहिए निर्धारित चक्कर की जगह चलते समय दाएं -बाएं तेजी से कंपन करते हुए हिलते दिखाई दे
रहे हैं,यहां तक की फर्राटा मारता हुआ रिक्शा जब सड़क पर दौड़ता है तो यह नहीं कहा जा सकता कि वह कहां और कब पलट कर उसमें बैठी सवारियों की जान जोखिम में डाल दे,ऐसे रिक्शों पर इनकी पहचान के लिए न तो कोई नंबर है और ना रजिस्ट्रेशन है।
कोई खतरा हो भी जाए तो चालक रिक्शा छोड़कर भाग जाता है,और पता लगाने के नाम पर कवायद चलती रहती है,ऐसी घोर लापरवाही और संभवत यही कारण है कि ऐसे खटारा ई-रिक्शा चालक सवारियों की जान की परवाह बगैर किए फर्राटे भरते हुए आराम से हर नगर कस्बा यहां तक की ग्रामीण क्षेत्र को जाने वाली सड़कों पर भी अपनी मनमानी करते हुए नजर आ रहे हैं,ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो इनकी इस हकीकत को दर्शाता हुआ,चर्चा का विषय बना हुआ है।

Check Also

रामगंगा पुल पर बड़ी घटना होने से टली ट्रक रेलिंग तोड़कर नदी में लटका*

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता राजेपुर फर्रुखाबाद 1 दिसंबर। क्या वजह है जो की …