नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , पं अमन मयंक शर्मा के नेतृत्व में बाल्मीकि जयंती पर बाल्मीकि मंदिर मे विशेष पूजा अर्चना की गयी। – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

पं अमन मयंक शर्मा के नेतृत्व में बाल्मीकि जयंती पर बाल्मीकि मंदिर मे विशेष पूजा अर्चना की गयी।

भगवान महर्षि बाल्मीकि की शिक्षाओं से हमे सीख लेनी चाहिए – पं अमन मयंक शर्मा

अखिल भारतीय युवा ब्राह्मण महासभा एवं भगवान परशुराम चौक स्थापना सेवा समिति के तत्वाधान में अखिल भारतीय युवा ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष एवं भगवान परशुराम चौक स्थपना सेवा समिति के अध्यक्ष पं अमन मयंक शर्मा के नेतृत्व में बाल्मीकि जयंती पर नवादा स्थित भगवान बाल्मीकि मंदिर मे भगवान बाल्मीकि का सोलह उपचारों के साथ पूजन किया गया।भगवान बाल्मीकि को पुष्पमाला अर्पित कर भगवान बाल्मीकि की आरती की गयी। अखिल भारतीय युवा ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पं अमन मयंक शर्मा , पंडित
राजीव शर्मा एवं शशिकांत ने भगवान बाल्मीकि
का षोडशोपचार पूजन किया एवं मंत्र जाप किया। भक्तजनों को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय युवा ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष एवं ब्राह्मण क्रांति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री पं अमन मयंक शर्मा ने कहा कि भगवान बाल्मीकि का जन्म एक ब्राह्मण परिवार मे हुआ था।भगवान बाल्मीकि भगवान ब्रह्मा के पुत्र महर्षि कश्यप एवं पुत्रवधु अदिति के पुत्र वरुण के पुत्र थे।भगवान बाल्मीकि ने कई वर्षो तक भगवान राम की तपस्या की , उनके शरीर को दीमको ने चारो तरफ से जकड लिया।तब भगवान ब्रह्मा ने प्रसन्न् होकर उन्हे वरदान दिया एवं उन्हे बाल्मीकि शब्द से सम्बोधित किया। उसके बाद भगवान बाल्मीकि ने रामायण की रचना की।उन्होंने कहा कि आज हिंदु धर्म की सभी जातियों को भगवान बाल्मीकि की पूजा करनी चाहिए।बाल्मीकि समाज के साथ ही साथ प्रत्येक समाज का यह कर्तव्य है कि भगवान बाल्मीकि की प्रत्येक समाज आराधना करे।प्रमुखता ब्राह्मण समाज का दायित्व है कि भगवान बाल्मीकि की सभी जातियाँ पूजा करे क्यूंकि भगवान बाल्मीकि ब्राह्मण थे।
गौरव पाठक एवं शशिकान्त रावत ने कहा कि महर्षि बाल्मीकि महाज्ञानी,परम प्रतापी एवं तेजस्वी थे।रितेश उपाध्याय ने कहा कि प्रत्येक राम भक्त को बाल्मीकि से भगवान राम की असीम भक्ति करने की प्रेरणा लेनी चाहिए।इस अवसर पर यशोमोहन शर्मा,शशिकान्त रावत, कुनाल सक्सेना,गीता शर्मा, ,सुमित शर्मा,शशिकान्त रावत,गौरव पाठक,रितेश उपाध्याय,विभांशु दत्त,अंजलि मिश्रा,रामा देवी सहित दर्जनों राम भक्त मौजूद रहे।

Check Also

भारी बरसात में भ्रष्टाचार का हुआ उजागर पहली बरसात में ही चटक गई पुलिया किसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता अमृतपुर फर्रुखाबाद 5 अक्टूबर। गंगा में आई बाढ़ के …