नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , लक्ष्य, फर्रुखाबाद “ चलो गाँव की ओर शिक्षा की अलख जगाने , – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

लक्ष्य, फर्रुखाबाद “ चलो गाँव की ओर शिक्षा की अलख जगाने ,

, प्रतिभा सम्मान एवं छात्र अभिभावक मुख्य अतिथिः- मोटीवेशनल सेमिनॉर श्री अमर पाल सिंह लोधी आई आर. एस. ज्वाइंट कमिश्नर, भारत सरकार (राष्ट्रीय संयोजक “लक्ष्य”)। सम्मानित,ग्राम एवं क्षेत्रवासियों हम सब के लिए बड़े ही हर्ष की बात है कि मा. श्री अमर पाल सिंह जी लोधी (ज्वाइंट कमिश्नर, भारत सरकार) के अथक प्रयास से लक्ष्य संगठन के द्वारा पूरे भारत वर्ष में लाखों बच्चों को शिक्षा के प्रति विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक किया जा चुका है। उनके इस प्रयास से हजारों की संख्या में बच्चे देश में विभिन्न प्रशासनिक पदों पर रहते हुए अपनी सेवायें दे रहें है। उसी कड़ी में अपने जनपद फर्रुखाबाद के ब्लाक कायमगंज में कई प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा प्रेरणादायी विचारों के साथ बच्चों एवं उनके माता पिता को जागरूक करने हेतु एक कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें आप अपने बच्चों के साथ अपनी उपस्थित दर्ज कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें ।
कार्यक्रम स्थल :- कायमगंज अहमदगंज रोड, ग्राम महमदीपुर, कायमगंज, फर्रुखाबाद दिनांक:- 10 दिसम्बर 2023 दिन रविवार, सुबह 10 बजे विशिष्ट अतिथिः- श्री जवाहर लाल राजपूत जी (राष्ट्रीय अध्यक्ष) श्री गुलाब सिंह लोधी जी (ए.डी.एम. इटावा) श्री ऋषभ राजपूत (एस.डी.एम कानपुर) श्री धर्मपाल सिंह जी लोधी (प्रोफेसर दिल्ली विश्वविद्यालय) श्री सुशील राजपूत (प्रदेश अध्यक्ष) श्री सोमेन्द्र राजपूत (प्रदेश महामंत्री) डॉ. चन्द्रशेखर शास्त्री (प्रदेश संयोजक) श्री के.पी. सिंह जी (आई.जी. साहब उ.प्र.) श्री राजकुमार। र भारती जी (एडवोकेट, सुप्रीम कोर्ट) श्री विवेक राजपूत जी (एस.डी.एम. सिरसागंज) श्री व्रजबिहारी राजपूत (पी.सी.एस. नायब तहसीलदार), डॉ. जितेन्द्र राजपूत जी (प्राचार्य जवाहर नवोदय) एडवोकेट श्री मेघराज सिंह राजपूत जी (प्रदेश कोषाध्यक्ष) श्री शिवकुमार राजपूत जी (प्रदेश उपाध्यक्ष), राजकुमार राजपूत (मण्डल अध्यक्ष) अजय राजपूत (संयुक्त सचिव) आचार्य देवदत्त राजपूत (जिलाध्यक्ष, कासगंज, लक्ष्य) (ए.डी. बेसिक शिक्षा, अलीगढ़) अनिल राजपूत (प्रदेश सचिव) प्रेमपाल सिंह राजपूत (मण्डल अध्यक्ष) एवं समस्त लक्ष्य प्रदेश पदाधिकारीकार्यक्रम संरक्षक वीरेन्द्र सिंह राजपूत (पूर्व प्रधान)
कार्यक्रम आयोजक हाकिम सिंह राजपूत (शरद वर्मा)जिलाध्यक्ष’ लक्ष्य ‘फर्रु.शिवम राजपूत कार्यक्रम संचालन कार्यक्रम प्रभारी सन्देश राजपूत वीरपाल सिंह लोधी (पूर्व जिला पंचायत सदस्य)सम्पर्क सूत्रः-8318949996, 9140388363, 7518340360,9026583832

Check Also

भारी बरसात में भ्रष्टाचार का हुआ उजागर पहली बरसात में ही चटक गई पुलिया किसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता अमृतपुर फर्रुखाबाद 5 अक्टूबर। गंगा में आई बाढ़ के …