नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , स‍िपाही ने बुलेट पर की ट्र‍िप‍ल‍िंग,नहीं पहना हेलमेट,एआरटीओ ने काटा भारी चालान* – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

स‍िपाही ने बुलेट पर की ट्र‍िप‍ल‍िंग,नहीं पहना हेलमेट,एआरटीओ ने काटा भारी चालान*

औरैया।परिवहन विभाग की तरफ से लोगों को यातायात के नियम न तोड़ने को लेकर जागरूक किया जा रहा है,लेकिन अब परिवहन विभाग के ही कर्मचारी नियमों को तोड़ रहे है। शनिवार शाम परिवहन विभाग का सिपाही और एक कर्मचारी समेत तीन का बिना हेलमेट बुलेट चलाने का वीड‍ियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इसपर एआरटीओ सुधेश तिवारी ने 20,500 रुपये का चालान किया है।

बुलेट मुहल्ला सत्तेश्वर के रहने वाले रवि कुमार की है। परिवहन विभाग में तैनात प्रवर्तन सिपाही सुमित राय की अचानक आवास विकास स्थित घर में तबीयत खराब हो गई, क्योंकि वह ब्लड प्रेशर के मरीज है। तभी वहां से रवि कुमार का छोटा भाई राहुल कुमार बुलेट से गुजर रहा था तो सुमित राय के साथ प्रवर्तन सुपरवाइजर अशोक कुमार ने उससे लिफ्ट मांगी तो उसने दोनों को बैठाकर शहर स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर जाने लगा,जिसका फोटो किसी ने सोशल मीड‍िया पर वायरल कर दिया।

इसके बाद देर रात एआरटीओ सुधेश तिवारी ने अलग-अलग नियमों के उल्लंघन में 20,500 रुपये का चालान कर दिया। एआरटीओ सुधेश तिवारी ने बताया कि नियम सबके लिए समान है। चालान की राशि पांच-पांच हजार कर्मचारियों को देना होगा और बाकी वाहन मालिक को जमा करना पड़ेगा।

*इन नियमों के उल्लंघन में हुआ चालान*

1- मोटर वाहन अधिनियम की धारा 3 या 4 के उल्लंघन- 5000 हजार

2- बाइक चलाते समय मोबाइल उपयोग करने पर- 1000 हजार

3- वायु प्रदूषण के मानकों का उल्लंघन करने पर- 10,000 हजार

4- बाइक में एक से अधिक लोगों को बैठाने के मामले में 1000 हजार

5- हेलमेट न पहनने पर- 1000 हजार

6- बाइक को को खतरनाक तरीके से चलाने पर- 2500 हजार

Check Also

रामगंगा पुल पर बड़ी घटना होने से टली ट्रक रेलिंग तोड़कर नदी में लटका*

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता राजेपुर फर्रुखाबाद 1 दिसंबर। क्या वजह है जो की …