नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , गजब:अलीगढ़ में 43 दिन में 25.85 करोड़ की बीयर गटक गए लोग,प्रचंड गर्मी से बिक्री में आया उछाल* – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

गजब:अलीगढ़ में 43 दिन में 25.85 करोड़ की बीयर गटक गए लोग,प्रचंड गर्मी से बिक्री में आया उछाल*

अलीगढ़।उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पिछले कुछ दिनों के प्रचंड भीषण गर्मी का कहर देखने को मिला।प्रचंड गर्मी से लोग खासे परेशान नजर आए।लोगों ने प्रचंड गर्मी से बचाव के लिए अलग-अलग तरीके अपनाए।लोगों ने नींबू-पानी,लस्सी और छाछ पीना पसंद किया तो वहीं दूसरी तरफ अलीगढ़ में लोगों ने बीयर की जमकर खरीदारी की।आबकारी विभाग के अनुसार मई और जून में अब तक जिले के लोग 25 करोड़ से अधिक की बीयर गटक गए।

पिछले साल के मुकाबले में अलीगढ़ में तीन करोड़ से अधिक की बियर की बिक्री हुई है।मई और जून में बीयर के शौकीन लोगों ने लगभग 25.85 करोड़ की बीयर गटक गए।कंपोजिट शॉप,मॉडल शॉप और बार में शौकीन इन दिनों भीषण गर्मी में बियर गटक रहे हैं।रामघाट रोड,आगरा रोड,मथुरा रोड,एटा चुंगी सहित शहर के तमाम इलाकों में संचालित कंपोजिट शॉप पर बियर की बिक्री में जर्बदस्त उछाल है।

अलीगढ़ जिले में पिछले साल की तुलना में बियर की अधिक बिक्री हुई है।पिछले साल मई में 19 करोड़ और जून के 11 दिनों में छह करोड़ 30 लाख की बियर बिकी थी।इस साल मई में 19 करोड़ और जून के 11 दिनों में छह करोड़ 85 लाख की बियर बिकी है। पिछले साल की तुलना में बीयर बिक्री में 19.7 फीसदी की वृद्धि हुई है।

*एक नज़र आंकड़ों पर*

मई 2024 में 20 लाख 6 हजार 285 बीयर केन बिके।

मई 2025 में 24 लाख 1 हजार 606 बीयर केन बिके।

11 जून 2024 तक 7 लाख 96 हजार 384 बीयर केन बिके।

11 जून 2025 तक 8 लाख 66 हजार 434 बीयर केन बिके।

Check Also

डीएम ने राजेपुर सीएचसी का किया औचक निरीक्षण:अस्पताल के अन्दर खड़ी चार बाइक सीज करने के आदेश, एक्सपायरी दवाएं हटाने के निर्देश

🔊 Listen to this जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक …