मेला रामनगरिया साधु संत व कल्वासियों ने जमाया डेरा वही 6 जनवरी को होगा मेला का शुभारंभ
ब्यूरो रिपोर्ट फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद में विख्यात मेला रामनगरिया में अन्य प्रदेशों से जिलों से लोग व कल्पवासी साधु संत आते हैं ध्यान पूजन भंडारे का आयोजन और पूरे माघ के महीने में रुक कर गंगा स्नान करते हैं
साधु संतों का कल्पवासियों ने अपना डेरा जमा लिया है वही मनोरंजन क्षेत्र में मेला सर्कस झूले आदि आइटम लगाए जा रहे हैं प्रतिवर्ष की भाति इस वर्ष भी मेला रामनगरिया पांचाल घाट प्राचीन नाम घटियाघाट से भी जाना जाता है प्रदेश में प्रत्येक मेलों में से एक महत्वपूर्ण मेला रामनगरिया जाना जाता हैhttps://youtu.be/CZDZfgdtOHo