कम्पिल/फर्रुखवाद
कंपिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बिलसड़ी में 16 वर्षीय युवती ने फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।युवती का काल्पनिक नाम मुस्कान पुत्री मुख्यतार मंसूरी जो की मोईनुदीन इंटर कॉलेज कक्षा 10की छात्रा थी।
घरवालों ने बताया कि छात्राओं शाम सो गई थी रात में किस समय फांसी लगाई मुझे जानकारी नहीं है जब हम लोग 4: oo बजे उठे तो देखा कि बच्ची फांसी के फंदे पर लटक रही थी। यह देख के हम सब लोग डर गए।घर में कोहराम मच गया मौके पर हल्का इन्चार्च यतेंद्र सिंह ने पहुंचकर जानकारी ली।और कानूनी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

