संरक्षक रामवीर राजपूत की रिपोर्ट
न्यूज़
राजेपुर
अधिवक्ता शिवेंद्र मोहन मिश्रा एडवोकेट के द्वारा सबसे ज्यादा बाढ़ ग्रस्त प्रभावित क्षेत्रों में उदयपुर ग्राम ब्लाक राजेपुर मैं लगभग 80 परिवारों में 5 किलो आटा 1 लीटर तेल नमक हल्दी मिर्चा धनिया पाउडर मोमबत्ती माचिस इत्यादि प्रति परिवार का वितरण किया गया ग्राम प्रधान मौके पर मौजूद रहे संबंधित गांव मैं घुसने के लिए 1 किलोमीटर वोट से जाना पड़ता है
आपदा की इस घड़ी में सिर्फ एक मानवीय चेहरा एडवोकेट शिवेंद्र मोहन मिश्रा द्वारा राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है इससे पहले उन्होंने तीसराम की मड़ैया ग्राम में भी वितरण कर चुके हैं सोशल मीडिया मित्रों से ₹1 चंदा करके ₹25000 का राशन वितरण कर चुके हैं।
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

