नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , बसपा नेता डॉक्टर अनुपम दुबे के होटल गुरु शरणम् पैलेस का ध्वस्तीकरण – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

बसपा नेता डॉक्टर अनुपम दुबे के होटल गुरु शरणम् पैलेस का ध्वस्तीकरण

ब्यूरो रिपोर्ट फर्रुखाबाद

कई जिलों के फोर्स के साथ ठंडी सड़क स्थित होटल गुरुशरणम पैलेस के आसपास का क्षेत्र छावनी में तब्दील कर दिया गया बिल्डिंग पर गरजने लगे बुलडोजर
सूत्रों के अनुसार जिला प्रशासन ने आज सोमवार तड़के थाना कादरी गेट ठंडी सड़क स्थित गुरु शरणयम् पैलेस (होटल) की कड़ी, पुलिस एवं अधिकारियों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था यहां तक कि चौतरफा रास्तों की बेरीकेटिंग करके, जिसमें परिंदा भी पर नहीं मार सकता की व्यवस्था की गई। इसके साथ ही इस आलीशान होटल के अंदर से कीमती गद्दे, बेड ए.सी. व अन्य भारी मात्रा में सामानों को नगर पालिका के वाहनों से पालिका परिषद में पहुंचाया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी तथा भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा।

इसी दौरान बसपा नेता माफिया अनुपम दुबे की धर्मपत्नी मीनाक्षी दुबे भी यहां पहुंची लेकिन पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में उन्हें गुरु शरणयम् पैलेस (होटल) के अंदर नहीं जाने दिया गया। इसी दौरान उन्होंने पत्रकारों को बताया कि उनके गुरु शरणयम् पैलेस (होटल) पर हाई कोर्ट से स्थगन आदेश जारी किया गया, इसके बाद भी गुरुशरणयम् पैलेस (होटल) का ध्वस्तीकरण किया जाना गलत होगा। इधर सरकारी सूत्रों ने बताया कि गुरु शरणयम् पैलेस (होटल) के मामले को लेकर हाईकोर्ट से कोई स्थगन आदेश जिला प्रशासन को नहीं मिला ऐसे में, गुरुशरणयम् पैलेस (होटल) के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू है। सूत्रों के अनुसार जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के पैत्रिक निवासी बसपा नेता माफिया अनुपम दुबे के ग्राम सहसपुर में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस की नाकेबंदी की गई।

Check Also

भारी बरसात में भ्रष्टाचार का हुआ उजागर पहली बरसात में ही चटक गई पुलिया किसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता अमृतपुर फर्रुखाबाद 5 अक्टूबर। गंगा में आई बाढ़ के …