नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , शासन का खौफ नहीं, निर्धारित समय से पहले ब्लैक में मिलती है शराब* – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

शासन का खौफ नहीं, निर्धारित समय से पहले ब्लैक में मिलती है शराब*

*

सुरजीत प्रतापसिंह की रिपोर्ट

*अमृतपुर फर्रुखाबाद*

शासन के निर्देशानुसार ठेका शराब में समय का विशेष ध्यान रखने हेतु लगातार सरकार प्रयासरत रही तो वही आबकारी विभाग के निर्देश भी समय-समय पर अवगत करने के बावजूद भी अमृतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रतनपुर पमारान में सेल्समेन इस कदर लूट कसूर मचाने में विलुप्त हो गया और उसे मानो शासन का कोई खौफ ही नहीं रहा साथ ही मदिरापान लोगों ने इस तरह से करना शुरू कर दिया जैसे सुबह का नाश्ता अब शराब बन गया है साथी युवा पीढ़ी की बर्बादी का कारण निर्धारित समय से पहले ही युवाओं को शराब मिलना एक सुनहरा मौका जैसा प्रतीत हो रहा है
ग्रामीणों ने सेल्समैन के द्वारा निर्धारित समय से पहले शराब बेचने से इनकार किया तो उसने लगातार अपने गुर्गों से धमकाने का प्रयास किया
जिसके चलते ग्रामीणों ने सॉर्ट वीडियो बनाकर लोकेशन टाइमिंग को ध्यान में रखते हुए किसी ने वीडियो वायरल कर दिया अब देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन किस तरह से ठेका सेल्समैन के खिलाफ कोई कदम उठाने को बाध्य होगा या फिर इसी तरह के कृत निरंतर होते रहेंगे

Check Also

रामगंगा पुल पर बड़ी घटना होने से टली ट्रक रेलिंग तोड़कर नदी में लटका*

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता राजेपुर फर्रुखाबाद 1 दिसंबर। क्या वजह है जो की …