नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , अलीगढ़ के इस रेलवे स्टेशन से गायब होगा अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद का नाम* – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

अलीगढ़ के इस रेलवे स्टेशन से गायब होगा अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद का नाम*

*

अलीगढ़।उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के दाऊद खां रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर महाराणा प्रताप रखने की मांग की गई है।अलीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सतीश गौतम ने अलीगढ़ के दाऊद खां रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग की है। भाजपा सांसद ने दाऊद खां रेलवे स्टेशन का नाम महाराणा प्रताप रेलवे स्टेशन रखने की मांग की है।एक पत्र रेल मंत्री अश्विनी वैष्णवी को लिखा है।

भाजपा सांसद सतीश गौतम ने अलीगढ़ दाऊद खां रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णवी से महाराणा प्रताप के नाम रेलवे स्टेशन किए जाने का एक पत्र लिखकर मांग की है।भाजपा सांसद ने इस मामले को लेकर बताया कि अलीगढ़ में दाऊद खां एक रेलवे स्टेशन है,दाऊद खां का कोई इतिहास नहीं है,जबकि एक दाऊद तो ऐसा नाम है,जो आतंकवादी रहा है,जिस आतंकवादी दाऊद ने देश में कई बहन-बेटियों के सिंदूर उजाड़े हैं,जो पूरे देश का दुश्मन है।

सतीश गौतम ने कहा कि अलीगढ़ के दाऊद खां रेलवे स्टेशन के आसपास इस समुदाय का कोई गांव भी नहीं है,इसलिए इस दाऊद खां रेलवे स्टेशन का नाम जो स्वतंत्रता सेनानी और जिन्होंने देश की आजादी के लिए योगदान दिया,हमारे महापुरुष महाराणा प्रताप के नाम पर रेलवे स्टेशन का नाम रखा जाए। भाजपा सांसद ने केंद्र सरकार में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णवी से रेलवे स्टेशन का नाम महाराणा प्रताप किए जाने का अनुरोध किया है।भाजपा सांसद ने कहा कि रेलवे स्टेशन का नाम महाराणा प्रताप रखने से एक मैसेज जनता के बीच जाएगा कि महाराणा प्रताप हमारे महापुरुष थे।

बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार और योगी सरकार में मुगल शासकों के नाम बदलकर उनकी जगह पर हिंदूवादी शासकों के नाम रखे जाने का सिलसिला जारी है।जुलाई 2023 में महाराष्ट्र में ही तीन शहरों का नाम बदल दिया गया। महाराष्ट्र के अहमदनगर का नाम बदलकर अब अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर अहिल्या नगर कर दिया गया है,इससे पहले औरंगाबाद को छत्रपति संभाजी नगर और उस्मानाबाद को धाराशिव नगर कर दिया गया था,हालांकि अभी भी राज्य में कई जगहों के नाम मुगल,आदिलशाही और निजामशाही शासकों के नाम पर हैं।

Check Also

भारी बरसात में भ्रष्टाचार का हुआ उजागर पहली बरसात में ही चटक गई पुलिया किसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता अमृतपुर फर्रुखाबाद 5 अक्टूबर। गंगा में आई बाढ़ के …